विज्ञापन

"मुझे नहीं लगता कि भारत को इसका फायदा मिला...", स्मिथ ने दिया टीम रोहित के आलोचकों को करारा जवाब

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद से एक बड़े वर्ग ने भारत पर अलग ही तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए. पहले गंभीर ने जवाब दिया, तो स्मिथ ने उन्हें पूरी तरह खामोश कर दिया

"मुझे नहीं लगता कि भारत को इसका फायदा मिला...", स्मिथ ने दिया टीम रोहित के आलोचकों को करारा जवाब
ICC Champions Trophy 2025:
दुबई:

चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाफ एक अलग ही तरह का नैरेटिव चलाया जा रहा है. इसके तहत कहा जा रहा है कि भारत को एक ही शहर में खेलने का फायदा मिला. ऐसा आरोप लगाने वालों पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तो जोरदार पलटवार किया ही, तो वहीं उन्हें कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का भी साथ मिला है. स्मिथ ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के दुबई में लंबे समय तक रहने को सेमीफाइनल में हार का बहाना नहीं बनाया बल्कि स्वीकार किया कि एक बेहतर टीम ने उन्हें ‘पछाड़' दिया.ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने वाले स्मिथ ने कहा कि भारत ने मंगलवार को विजेता बनने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेला.

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं इसे (भारत के पिच और हालात से परिचित होने की बात पर) अधिक तवज्जो नहीं दे रहा. भारत ने यहां बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. यहां की पिच स्पिनरों की मौजूदगी में उनकी शैली के अनुकूल है.' उन्होंने कहा, ‘और उनके पास ऐसे विकेट के लिए तेज गेंदबाज हैं. वे अच्छा खेले, उन्होंने हमें पछाड़ दिया और वे जीत के हकदार थे.'

कंगारू कप्तान को रहा इस बात का मलाल

स्मिथ को इस बात का मलाल है कि 37वें ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन के करीब स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. उन्होंने स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और टीम 265 रन तक भी नहीं पहुंच सकी. स्मिथ ने कहा, ‘हमारे पास 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लिए कई मौके थे. पारी के दौरान शायद कई मौकों पर हमने एक अधिक विकेट गंवा दिया'

उन्होंने कहा, ‘अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को थोड़ा और आगे बढ़ाते तो हम शायद 290-300 रन बना सकते थे.' मैच में 73 रन की संयमित पारी खेलने वाले स्मिथ ने स्वीकार किया कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी.

"बैटिंग के लिए सबसे आसान पिच थी"

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था. पिछले कुछ महीनों में यहां काफी क्रिकेट हुआ है. हम देख सकते हैं कि यह टूट रहा है और शायद यही कारण है कि हमने अब तक टूर्नामेंट में यहां 300 रन से अधिक का स्कोर नहीं देखा.' स्मिथ ने कहा, ‘इसलिए हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन शायद साझेदारियों की कमी थी जिससे कि हम 300 या इससे अधिक का स्कोर बना पाते.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: