
- अभिषेक नायर ने कहा कि लोकेश राहुल ने आईपीएल के अंतिम मैच के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी तुरंत शुरू कर दी थी
- राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 532 रन बनाए और दूसरे स्थान पर रहे
- उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाकर 53.20 की औसत से मजबूत प्रदर्शन किया
Nayar on Kl Rahul: भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को कहा कि लोकेश राहुल ने अपने आखिरी आईपीएल मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए सभी क्रम पर खेलने से मिलने वाली प्रशंसा के वह हकदार हैं. राहुल पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक, 53.20 की औसत से 532 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल के साथ एक मज़बूत सलामी जोड़ी बनाई. कुछ समय पहले तक भारत के सहायक कोच के रूप में काम करने वाले नायर ने कहा कि वह राहुल द्वारा किए गए बदलावों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन वह वांछित परिणाम देखकर खुश हैं.
महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच नायर ने कहा, ‘मैं लोकेश राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा. मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे हैं.' नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया.
उन्होंने कहा, ‘उसने बहुत, बहुत कड़ी मेहनत की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेला. वह तुरंत वापस आ गया.' नायर ने कहा, ‘उसने (इंग्लैंड) टेस्ट श्रृंखला की तैयारी शुरू कर दी थी, जबकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते. वह इस श्रृंखला के महत्व को जानता था, वह इसे समझता था.'
भारत के लिए कुछ मैच खेल चुके नायर बोले, 'आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही सोच रहा था कि वह इस टेस्ट श्रृंखला में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इसलिए उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करते और वह मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं. उन्होंने सभी मुश्किल काम किए हैं और फिर भी बल्लेबाजी क्रम में हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं