विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

"मैं आपकी हरकत पर...", रोहित की पत्नी ने किया यह पोस्ट, तो बुरी तरह भड़के फैंस, लेकिन...

रितिका का यह पोस्ट एक तरह से भारतीय प्रसिद्ध शख्सियतों और बाकी लोगों के लिए अपने आप में एक सबक भी है

"मैं आपकी हरकत पर...", रोहित की पत्नी ने किया यह पोस्ट, तो बुरी तरह भड़के फैंस, लेकिन...
रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ
नई दिल्ली:

कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, तो बहुत ही संवेदनशील होते हैं. खासतौर पर बात जब राष्ट्रीय नीति या फिर संवेदनाओं की बात करें, तो कदम बहुत ही सोज समझ कर उठाना पड़ता है. और यह बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी को जाननी और समझनी होगी क्योंकि उन्होंने फिलस्तीन को लेकर एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया, जो बहुत ही भारी पड़  गया. दरअसल रोहित की पत्नी रितिका उन कुच भारतीयों में शामिल रहीं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर "ऑल आइज ऑन राफा" से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की. 

हमारी प्राइवेट बातें भी रेकॉर्ड की जा रही हैं...आखिर इतना क्यों भड़क गए रोहित शर्मा?

दरअसल दक्षिण गाजा पट्टी पर स्थित राफा शह में जो हो रहा है, वह सोशल मीडिया पर लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है. इसने तब तेजी पकड़ी, जब रविवार को इस्राइल के हमले में 45 फिलिस्तीनी मारे गए. 

हालांकि, पोस्ट करने के कुछ ही घंटे के बाद रितिका ने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन कुछ यूजर्स और फैंस ने रितिका को खरी-खरी सुनाते हुए उन्हें "सेलेक्टिव एप्रोच" (खास सोच या रवैये) से प्रेरित होना करार दिया. एक फैन ने लिखा क्यों मैडम? फिलिस्तनी से इतनी हमदर्दी क्यों? एक और फैन ने लिखा, बतौर रोहित शर्मा प्रशंसक.."मैं आपकी इस हरकत पर शर्मिंदा हूं."

हालांकि, यहां ऐसे भी प्रशंसक रहे, जिन्होंने फिलस्तीन का समर्थन करने के लिए रितिका साजदेह की प्रशंसका की. एक फैन ने कमेंट किया, "इस स्टोरी के बाद हिटमैन और आपके लिए मेरा सम्मान". एक और यूजर ने लिखा, "फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए आपको धन्यवाद." लेकिन मिश्रित कमेंटों के बीच ऐसे कमेंट ज्यादा रहे, जो रितिका के खिलाफ किए गए थे. और यही वजह रही कि भारतीय कप्तान की पत्नी ने पोस्ट को हटा लिया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: