
अब जबकि कंगारू टीम हार और चोट की मार और बाकी बातों से जूझ रही है, तो मेहमान टीम के लिए एक अच्छी खबर आयी है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने तीसरे टेस्ट से पहले खुद को फिट घोषित कर दिया है. तीसरा टेस्ट मैच मार्च 1 से इंदौर में खेला जाएगा. उंगली की चोट के कारण ग्रीन शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. निश्चित रूप से ग्रीन के फिट घोषित होने से कंगारू टीम का ऐसे समय खासा मनोबल बढ़ा होगा, जब उसके अहम खिलाड़ी पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और जोश हैजलवुड किसी न किसी वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वॉर्नर और हैजलवुड चोट के कारण वापस स्वदेश लौट गए हैं, जबकि कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते वापस लौटे.
SPORTS STORIES:
"मुझे विराट की तरह बनना...", पूर्व भारतीय कोच ने कोहली के इस साथी खिलाड़ी का सीक्रेट किया शेयर
ऑस्ट्रेलिया गए पैट कमिन्स नहीं लौटेंगे भारत, तीसरे-चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
ग्रीन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मैं सौ फीसद फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं. मैंने नेट पर कुछ अच्छा समय बितााय और बल्ले से जंग हटाया. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्ते बहुत ही शानदार रहे हैं. और नेट पर गुजारे समय ने मुझे बहुत ही कॉन्फिडेंस प्रदान किया है. पिछले दाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ग्रीन अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. और तभी से वह सक्रिय क्रिकेट से दूर हैं. 23 साल के इस ऑलराउंडर के दिल्ली टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन नेट पर बैटिंग के दौरान फिर से लगी चोट के कारण वह फिर से मैच से बाहर हो गए थे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की पुष्टि की कि वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं लौटेंगे. इसके बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि अगले दोनों ही टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. चौथे टेस्ट में कमिंस खेलेंगे, लेकिन कप्तान स्मिथ ही रहेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं