Hardik Pandya traded to Mumbai Indians: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सत्र के लिए कप्तान के तौर पर अपने मुख्य आल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिटेन (बरकरार) रखा था. इससे उनके 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ने की अटकलें लगभग समाप्त हो गई थी. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मुंबई इंडियंस ने पंड्या को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि इसका अभी ऑफिशयली ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आई है.
That explains it now. Cameron Green in an all-cash deal to @RCBTweets and Hardik Pandya, with the money released, to @mipaltan. So RCB batting will be Faf, Virat, Green, Patidar, Maxwell, DK. MI will be Rohit, Ishan, Sky, Tilak, Hardik, David. https://t.co/7WIVilZTGO
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 26, 2023
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
यह खबर कई फैन्स लिए चौंकाने वाली रही क्योंकि रविवार को गुजरात टाइटंस ने जो रिटेंशन सूची जारी की थी उसमें पंड्या का नाम था. 26 नवंबर को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन सूची बीसीसीआई (BCCI) को सौंपी थी. जिसमें हार्दिक का नाम अभी भी गुजरात की टीम में ही है लेकिन कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पंड्या अब मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने इसके लिए हार्दिक को मोटी रकम अदा की है. हार्दिक को मुंबई ने पूर्ण रूप से नकद सौदा करके अपनी टीम में वापस ले लिया है. बता दें कि ट्रेडिंग विंडो 12 दिसंबर को बंद हो जाएगी.
इस दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकते हैं. पंड्या साल 2022 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में शामिल हुए थे और उन्हें पहले सीज़न में ही गुजरात को खिताब दिलाया था, इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी में गुजरात आईपीएल 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी जहां धोनी की टीम सीएसके ने गुजरात को हरा दिया था.
गुजरात टाइटंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी: डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका.
हार्दिक पंड्या- मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेड किए गए हैं (सूत्रों के अनुसार)
मुंबई इंडियंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, कैमरुन ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, डुआन जॉनसन, रोमारियो शेफर्ड (लखनऊ से).
रिलीज किए गए खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह, क्रिस जॉर्डन, रितिक शौकीन, राइली मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, संदीप वॉरियर, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, राघव गोयल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं