यह कहना गलत नहीं होगा कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत को बहुत ही अच्छा जवाब दिया है. वास्तव में यह कहना ज्याादा सही होगा कि दूसरा दिन बहुत हद तक इंग्लैंड के नाम रहा. दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट 133 रन बनाकर नाबाद हैं, तो जो रूट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. और अगर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों की सलाह पर जाया जाए, तो इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिम्मेदार रहे, जिनकी कप्तानी पर इन दिग्गजों ने सवाल उठा दिया है.
यह भी पढ़ें:
"कैसे खेल सकते हैं ऐसा शॉट, यह तो एकदम...", अंपायर को पोप के शॉट पर भरोसा नहीं हुआ, रोहित रह गए सन्न
England have made a positive start .. no surprise .. The Surprise is that Ashwin hasn't bowled yet .. Quite remarkable .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 16, 2024
यह सवाल बेन डकेट के खिलाफ हुई चूक के खिलाफ खड़ा हुआ. डकेट ने शुरुआती अर्द्धशतक सिर्फ 38 गेंदों पर बना दिया. उन्होंने सिराज और कुलदीप यादव की जमकर धुनाई की. खासकर कुलदीप के खिलाफ बेहतरीन स्वीप शॉट डकेट ने खेले और यादव ने 6 ओवरों में 42 रन खर्च कर डाले. और यहीं रोहित से बड़ी चूक हो गई. सवाल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन और बाकी क्रिकेटर इस बात पर कर रहे हैं कि पूर्व में अश्विन पांच बार बेन डकेट को आउट कर चुके हैं. इसके बावजूद अश्विन को रोहित ने अटैक पर क्यों शुरुआत में नहीं लगाया? क्यों डकेट को पिच पर जमने की अनुमति दे दी गई? पहले स्पेल में बुमराह ने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की. शुरुआती बीस ओवरों में जडेजा को गेंद नहीं थमाई गई, जबकि अश्विन को 12ओवर तक अटैक पर नहीं लगाया गया. और तब तक डकेट अपना काम बखूबी कर चुके थे.
पूर्व कप्तान माइक वॉन ने X (पूर्व में ट्विटर पर )डकेट की पारी की तारीफ की, लेकिन उन्होंने ध्यान दिलाते हुए कहा कि उपलब्धि (38 गेंदों पर अर्द्धशतक) बनाने से पहले तक उन्होंने अश्विन का सामना नहीं किया था. डकेट की यह पारी शानदार रही. उन्हें बैटिंग करते देखना दिल छू गया, लेकिन उन्होंने ये बिना अश्विन को खेले बिना 50 रन तक पहुंचने की इजाजत दी गई
बहरहाल, अश्विन को आक्रमण पर लगाने के कुछ देर बाद ही भारत को सफलता मिल गई, जब उन्होंने जैक क्राले को चलता कर दिया. इसी के साथ ही अश्विन ने पांच सौवां विकेट चटकाकर इतिहासपुरुष बन गए. अश्विन के आने से पहले तक इंग्लैंड बिना नुकसान के 72 रन बना चुका था. यह बताने के लिए काफी है कि अनुभवी रोहित से कितनी बड़ी चूक हो गई. खासकर यह देकते हुए कि वह डकेट को पूर्व में पांच बार आउट कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं