
पिछले दिनों राज्य की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित टीम से भी बाहर होने के बाद युवा स्टार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर से चर्चा में आ गए. खासतौर पर सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बनी रही. लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उनकी भावुक प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया है. एसोसिएशन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पृथ्वी ने नियमित रूप से अनुशासन भंग किया है. और वह खुद ही अपने दुश्मन हैं!
MCA के एक अधिकारी ने एक अखबार से बातचीत में दावा करते हुए कहा, "खराब फिटनेस, अनुशासन और खराब रवैये के कारण कई बार टीम को उन्हें मैदान पर छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा", अधिकारी का बयान तब आया है, जब पृथ्वी ने हाल ही में हजारे ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम में न चुने जाने पर हताशा जाहिर की थी. हालांकि, पृ्थ्वी मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा. गेंद उसके पास से गुजरती रही और वह बमुश्किल ही इसे पकड़ने में सक्षम हो सके. यहां तक की बैटिंग के दौरान हम देख सकते थे कि उन्हें गेंद के नजदीक पहुंचने में परेशानी हो रही थी. उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है. और बात बहुत ही साधारण है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग नियम नहीं हो सकते".
उन्होंने कहा, "यहां तक कि अब टीम में सीनियर खिलाड़ियों ने उनके रवैये पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित रूप से ट्रेनिंग सेशन से नदारद रहे. वह टीम होटल में सुबह छह बजे दिखने के बाद वह पूरी रात होटल से गायब रहे. और पिछले कुछ समय से बाहरी गतिविधियों के कारण ज्यादा चर्चा में रहे शॉ को सोशल मीडिया पोस्ट से कोई फायदा नहीं होगा.अगर आप ऐसा सोचते हैं कि इस तरह की सोशल मीडया पोस्ट मुंबई के सेलेक्टरों या एसोसिएशन पर कोई असर डालेंगी, तो आप गलत हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं