
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के जल्द ही एक भारतीय लड़की के साथ विवाह बंधन में बंधने की खबरें हाल ही में मीडिया की सुर्खियां बनी थीं. इन खबरों में कहा गया था कि हसन जल्द ही मूल रूप से हरियाणा से संबंधित लड़की के साथ शादी करने वाले हैं. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) ने ट्वीट कर साफ किया है कि अभी उनकी शादी को लेकर कोई बात तय नहीं हुई है. उन्होंने यह जरूर कहा कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत जारी है और अगर लड़की हां कर देती है तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आपको बता दें कि पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तरह हसन अली भी भारतीय लड़की को दिल दे बैठे हैं. शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ शादी की है और दोनों के एक बेटा भी है. हसन अली की शादी को लेकर जिस लड़की से बातचीत जारी है उसका नाम शामिया आरजू है. शामिया हरियाणा की है और एक एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है.
लड़कियों से अश्लील बातें करने वाले इमाम उल हक को लगी फटकार, मांगनी पड़ी माफी
just wanna clarify my wedding is not confirmed yet, our families have yet to meet and decide upon it. will make a public announcement very soon in sha allah. #gettingreadyforfamilymeetup
— Hassan Ali ???????? (@RealHa55an) July 30, 2019
अगर हसन की शामिया से शादी हो जाती है तो वह शोएब के बाद भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे पाक क्रिकेटर होंगे. शोएब से पहले अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और 'एशिया का ब्रेडमैन' कहे जाने वाले जहीर अब्बास की बीवी भी भारत से हैं.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं