Harry Brook record in Test Cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (NZ vs ENG ,2nd Test) में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक ठोका टेस्ट में ब्रूक का यह आठवां शतक है. बता दें कि ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. ब्रूक ने अपने 23वें टेस्ट में ही आठवां शतक ठोक दिया है. ऐसा कर ब्रूक ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान दिग्गज को पछाड़ दिया है. बता दें कि सचिन ने अपने 23वें टेस्ट मैच तक केवल 5 शतक ही ठोक पाए थे. वही हाल कोहली का भी रहा था. विराट कोहली ने अपने करियर के पहले 23 टेस्ट मैच तक कुल 5 शतक लगाए थे. वहीं, ब्रूक ने अबतक 8 शतक 23 टेस्ट मैच के दौरान ठोक चुके हैं. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भी ब्रूक ने शानदार 171 रन की पारी खेली थी. वहीं. टेस्ट में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 8 शतक लगाने के मामले में ब्रूक टॉप 10 में पहुंच गए हैं. ब्रूक सबसे तेज 8 शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट के 9वें बल्लेबाज हैं.
Harry Brook is a runs machine!!
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) December 6, 2024
Harry Brook .. 👀👀👀👀👀👀👀
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 5, 2024
इसके साथ-साथ Harry Brook साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरा करने में सफल हो गए हैं. वो ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले जो रूट, जायसवाल और बेन डकेट ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
Harry Brook currently has the second highest batting average of any batsman in the history of Test Cricket.
— Jonny Price (@JonnyCPrice) December 6, 2024
Behind only Bradman.
Legend. #NZLvENG #bbccricket pic.twitter.com/vk0agJ30Ga
ब्रूक विश्व क्रिकेट के नए किंग
वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैरी ब्रूक का बल्लेबाजी औसत इस समय किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले दूसरा सबसे ज्यादा है. बता दें कि हैरी ब्रूक वर्तमान क्रिकेट में एकमात्र टेस्ट बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50+ औसत और 80+ स्ट्राइक रेट के साथ 2000+ रन बनाने में सफलता हासिल की है. उनके इन रिकॉर्ड को देखकर यकीनन हम कह सकते हैं कि ब्रूक विश्व क्रिकेट के नए 'किंग' बन गए हैं.
न्यूजीलैंड की धरती पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने
हैरी ब्रूक के नाम अब न्यूजीलैंड में किसी विदेशी क्रिकेटर की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह न्यूजीलैंड में ब्रूक का चौथा टेस्ट शतक है.
डॉन ब्रैडमैन के अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ा
विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रूक बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन ने विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद 6 शतक लगाए हैं.
करियर के पहले विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Most Test Centuries after 16 Away innings)
हैरी ब्रूक*- 7 शतक
डॉन ब्रैडमैन- 6 शतक
केन बैरिंगटन- 6 शतक
नील हार्वे- 6 शतक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं