ICC Test Ranking Harry Brook Number 1: हैरी ब्रूक विश्व में नए नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. ICC के ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में ब्रूक के करियर में यह पहली बार है जब उन्होंने अपने दिग्गज साथी जो रूट को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. रैंकिंग में यह बदलाव ब्रूक के सनसनीखेज फॉर्म के कारण हुआ है, जिसका मुख्य आकर्षण वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका आठवां टेस्ट शतक है. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की 323 रनों की शानदार जीत में शानदार 123 और तेज तर्रार 55 रन बनाए, जिससे उन्हें अपने करियर की सर्वोच्च 898 अंक की रेटिंग मिली. ब्रूक अब रूट से सिर्फ एक अंक आगे निकल गए हैं, जिनके 897 अंक हैं और वो शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं.
ब्रूक का शीर्ष पर पहुंचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के बराबर आ गए हैं, जिन दोनों ने टेस्ट इतिहास में समान 34वीं सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में उनके लगातार प्रदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यह वह दौर था जब टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनके आक्रामक "बैज़बॉल" पहचान थी.
जबकि ब्रूक और रूट सुर्खियों में छाए हुए हैं, अन्य बल्लेबाजों ने भी ICC रैंकिंग में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड छह पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसका श्रेय मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन को जाता है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक के बाद तीन पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पूर्व नंबर 1 मार्नस लाबुशेन तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के दिनेश चांदीमल 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरिन बल्लेबाजों में सबसे आगे रहे, उन्होंने 15 पायदान की छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया.
जसप्रीत बुमराह दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा तेज होती जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद नौवें स्थान पर पहुंच गए. अन्य तेज गेंदबाजों ने भी प्रगति की, जिसमें मिशेल स्टार्क तीन पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए, क्रिस वोक्स दो पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए और इंग्लैंड के गस एटकिंसन चार पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के प्रयासों के बाद समान 18वें स्थान पर चढ़कर शीर्ष 20 में फिर से प्रवेश किया. भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में हावी हैं, जबकि बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज कैरेबियाई में अपने योगदान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
वनडे में, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप और गुडाकेश मोटी रैंकिंग में ऊपर चढ़े, होप बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर पहुंच गए और मोटी गेंदबाजों में नौवें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के पास टी20आई में भी जश्न मनाने का कारण था, क्योंकि कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों में दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए. इस बीच, उनके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने महत्वपूर्ण छलांग लगाई है और वह गेंदबाजी रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं