विज्ञापन

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Hardik Pandya Record in T20I : दूसरे टी-20 में भारत की जीत में हार्दिक ने एक ऐसा रिकॉर्ड गेंदबाजी से बना दिया है जिसने फैन्स और विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Hardik Pandya, Most wickets for England vs India in T20Is

Most wickets for England vs India in T20Is: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत को दो विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की जीत में तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने कमाल किया और 72 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, एक ओर जहां तिलक वर्मा की पारी ने फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना दिया. हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी-20 मैच के दौरान दो ओवर की गेंदबाजी की और 6 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. 

भले ही हार्दिक बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए लेकिन एक विकेट लेकर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. हार्दिक भारतऔर इंग्लैंड के बीच टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए तो वहीं, भारत की ओर से भारत-इंग्लैंड टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. अबतक हार्दिक ने भारत-इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट में कुल 17 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. ऐसा कर हार्दिक ने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चहल ने भारत-इंग्लैंड टी-20 में कुल 16 विकेट लिए थे. 

भारत-इंग्लैंड टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन के नाम है. क्रिस ने भारत के खिलाफ टी-20 में कुल 16 मैच खेले हैं और कुल 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, हार्दिक ने अबतक टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 मैच खेले हैं और अबतक कुल 17 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है. भारत के युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 11 मैच खेलकर 16 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर ने भारत के खिलाफ अबतक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 8 मैच खेले हैं और कुल 11 विकेट चटकाने में सफलता हासिल कर ली है. 

दूसरे टी-20 की बात करें तो भारत के कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. भारत ने 8 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. तिलक वर्मा को शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com