विज्ञापन

'काली टैक्सी' .., हरभजन सिंह बुरे फंसे, जोफ्रा ऑर्चर पर की नस्लभेदी टिप्पणी, मचा बवाल

Harbhajan Singh in Racism Row Over for Jofra Archer, हरभजन सिंह बुरे फंस गए हैं. भज्जी ने जोफ्रा ऑर्चर पर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल लाकर खड़ा कर दिया है.

'काली टैक्सी' .., हरभजन सिंह बुरे फंसे, जोफ्रा ऑर्चर पर की नस्लभेदी टिप्पणी, मचा बवाल
Harbhajan Singh in Racism Row Over for Jofra Archer

Harbhajan Singh on Jofra Archer: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बुरे फंस गए हैं. कमेंट्री के दौरान भज्जी ने जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व स्पिनर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर निशाना साधते हुए उन्हें  'काली टैक्सी' कहकर संबोधित कर दिया जिसके बाद .फैन्स भज्जी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.  भज्जी की ओर से कहे इस शब्द ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. कमेंट्री के दौरान भज्जी ने यह कहते हुए सुने गए कि, " लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां पे आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है."

सोशल मीडिया पर कई फैन इस मामले में हरभजन की आलोचना कर रहे है और उनसे माफ़ी मांगने की अपील कर रहे हैं.  हालांकि, इस बारे में टर्बनेटर ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण या माफ़ी नहीं मांगी है. 

दूसरी ओर इस मैच में हैदराबाद ने कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की ओर केवल 45 गेंद पर शतक लगाने में सफल रहे. ईशान ने 47 गेंद पर 106 रन की पारी खेली. ईशान ने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके ओर 6 छक्के लगाने में सफल रहे. हैदराबाद ने यह मैच 44 रन से जीत लिया. किशन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: