विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

हरभजन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई रोहित के बारे में कही इस तरह की बात, पूर्व ऑफी बोले कि...

हरभजन ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करना नहीं सीखा है. उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा ने जो हासिल किया है. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है.

हरभजन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई रोहित के बारे में कही इस तरह की बात, पूर्व ऑफी बोले कि...
हरभजन सिंह और रोहित शर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट प्रणाली से पूरे समर्थन की जरूरत है क्योंकि लोग उनकी कप्तानी की आलोचना जरूरत से ज्यादा कर कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान को प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. इसमें जिसमें महान सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में उनका नेतृत्व अच्छा नहीं था. हरभजन ने रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स के लिए खेला और और उन्होंने भारत के साथ ही मुंबई की टीम के ड्रेसिंग रूम में भी इस खिलाड़ी को करीब से देखा है. 

तीसरे एशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रुक ने ऐसे पलटा मैच

उन्होंने कहा कि रोहित को वहां अपने साथी खिलाड़ियों से काफी सम्मान मिलता था. हरभजन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के अगले टेस्ट मैच से पहले कहा कि मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ (रोहित की आलोचना के मामले में) रहे हैं. क्रिकेट एक टीम खेल है और एक व्यक्ति आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जा सकता है. भारत के लिए 103 टेस्ट खेलने वाले हरभजन ने कहा, ‘भारतीय टीम ने WTC Final में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. आप उस प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं और वहां से आगे बढ़ते हैं.  इसके लिए सिर्फ रोहित की आलोचना करना अनुचित है कि वह रन नहीं बना रहे हैं और वह अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान है.

पूर्व ऑफी ने कहा कि  रोहित को अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने के लिए समय दिया जाना चाहिये और उन्हें इसमें समर्थन मिलना चाहिए.  उन्होंने कहा कि मैं रोहित के साथ खेला हूं और उसे करीब से देखा है. उसे न केवल मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम में बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बहुत सम्मान मिलता है. इसलिए मुझे लगता है कि हाल के परिणामों के आधार पर उसका आकलन करना अनुचित है.' 

उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में अच्छा करेगा. हमें उस पर विश्वास दिखाने की ज़रूरत है और हमें उनका समर्थन करने की ज़रूरत है। हमें यह कहने से बचना चाहिये कि वह अच्छा नहीं कर रहे हैं.  अतीत में प्रभावशाली भारतीय कप्तानों को BCCI और उसके सबसे शक्तिशाली प्रशासक से अप्रत्यक्ष समर्थन मिलता रहा है. सौरव गांगुली के लिए, जगमोहन डालमिया का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण था, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को अपने कप्तानी कार्यकाल के दौरान हमेशा बीसीसीआई के एक अन्य मजबूत नेता एन श्रीनिवासन का समर्थन प्राप्त था. इसी तरह कोहली ने अपनी कप्तानी में उस समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जब विनोद राय की अध्यक्षता में प्रशासकों की समिति बोर्ड का संचालन कर रही थी. राय कोहली के फैसलों का पूरा समर्थन करते थे.

हरभजन ने उम्मीद जतायी कि रोहित को बीसीसीआई से वैसा ही समर्थन मिलेगा जैसा उनके पहले के कप्तानों को मिला था. उन्होंने कहा कि अगर आपको BCCI से समर्थन प्राप्त है, तो आप स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं. सिर्फ एमएस धोनी या विराट कोहली ही नहीं, अगर आप थोड़ा और पीछे जाएं, तो कई कप्तानों को उस समय के BCCI अध्यक्षों से समर्थन मिला है. रोहित को भी बीसीसीआई से समर्थन मिल रहा होगा. मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना समर्थन मिल रहा होगा. इस तरह का समर्थन मिलने से उन्हें सही समय पर सही फैसला करने में मदद मिलेग.'

हरभजन ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करना नहीं सीखा है. उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा ने जो हासिल किया है. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वह कई वर्षों से भारतीय टीम के गुमनाम नायक रहे हैं. वह भारतीय बल्लेबाजी का स्तंभ है जो क्रीज पर जमे रहने का मुश्किल काम करता है.' हरभजन ने उनके प्रति सम्मान की कमी पर नाराजगी जताते हुए कि इस टीम में प्रदर्शन को आंकने का पैमाना हर सीनियर खिलाड़ी के लिए एक समान नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उन्हें जितना सम्मान दिया गया है, उससे थोड़ा अधिक सम्मान देने की जरूरत है और जिस तरह से उन्हें टीम से बाहर किया गया, वह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: