विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

"मेरे रियल हीरो.." सुनील गावस्कर के बर्थडे पर बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' ने किया खास अंदाज में विश

Happy Birthday Sunil Gavaskar:  भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. गावस्कर के जन्मदिन पर बॉलीवुड जग्गू दादा यानी (Jackie Shroff) ने पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.

"मेरे रियल हीरो.." सुनील गावस्कर के बर्थडे पर बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' ने किया खास अंदाज में विश
गावस्कर के रिएक्शन पर जैकी श्राफ का ट्वीट वायरल

Happy Birthday Sunil Gavaskar:  भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. गावस्कर के जन्मदिन पर बॉलीवुड जग्गू दादा यानी (Jackie Shroff) ने पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. जैकी श्राफ ने गावस्कर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में महान गावस्कर को अपना रियल हीरो बताया है. जैकी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मैरे रियल हीरो.."

बता दें कि गावस्कर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. पहली टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा कर दिखाया था और 774 रन बनाने में सफल रहे थे. बता दें कि गावस्कर के द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है. यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा डेब्यू सीरीज में बनाया गया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. इस 52 साल बाद भी आजतक इस रिकॉर्ड को कोई बैटर नहीं तोड़ पाया है. 

गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. यही नहीं गावस्कर बतौर फील्डर 100 कैच लेने वाले भी विश्व क्रिकेट के पहले क्रिकेटर रहे हैं. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 34 शतक लगाए और साथ ही 10122 रन बनाने में सफल रहे थे.  भारत के लिए गावस्कर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेलेन में सफल रहे थे. 

गावस्कर बड़े से बड़े टीमों के खिलाफ क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी किया करते थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर का अलग ही जलवा रहा करता था. बता दें कि सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने 13 शतक ठोके हैं. गावस्कर उस समय बिना हेलमेट के बल्लेबाजी किया करते थे, जब वेस्टइंडीज के गेंदबाज काफी खतरनाक माने जाते थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com