
IPL 2024 Gurnoor Brar signs with Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को टीम में शामिल किया है. गुरनूर घरेलू टूर्नामेंटों में पंजाब के लिए खेलते हैं और यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका दूसरा सत्र होगा. वह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
इस 23 साल के खिलाड़ी को आईपीएल के एक मैच का अनुभव है. उन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने उस मैच में तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिये 42 रन दिये थे.
उन्होंने 2021 में पंजाब के लिए एक लिस्ट ए मैच भी खेला है. गोवा के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 62 रन देकर एक विकेट लिया था. प्रथम श्रेणी में उन्होंने आठ मैचों में 45.57 की औसत से सात विकेट लिये है.
गुजरात की टीम 12 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में आठवें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- धोनी का बीच मैदान में पैर छूने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें कौन सा लगा है केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं