
जैसे-जैसे 31 अक्तूबर की तारीख नजदीक आ रही है, ठीक वैसे ही इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. कुछ टीमों की खबरें सूत्रों के हवाले से सामने भी आई हैं, लेकिन गुजरात टाइंटस (Gujtran Titans) की ओर से ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है. अपने पहले ही सीजन में साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीतने वाले गुजरात का साल 2024 खासा मुश्किल रहा. इसमें कोई संदेह नहीं कि पांड्या की भी कमी खली. बहरहाल, इसी बीच फ्रेंचाइजी ने साल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर की गई पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है.गुजरात ने तीन खिलाड़ियों शुबमन गिल और राशिद खान को लेकर एक गूढ़ पोस्ट किया है.
All over the opponents like a Shub-Rash #AavaDe pic.twitter.com/Eb1ru2pRjG
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) October 23, 2024
इसी बीच रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयंट्स उन फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा संचालित "द हंड्रेड" टूर्नामेंट के लिए टीम हासिल करने के लिए बोली लगाई है.
रिपोर्ट के अनुसार जीएमआर ग्रुप ने हाल ही में हैंपशायर के नए मालिक अवरम ग्लैजर के नाम का ऐलान किया, जो मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं. जीएमआर ग्रुप ने भी ईसीबी की डेडलाइन 18 अक्तूबर से पहले टीम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. ईसीबी ने आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं. बहरहाल, फैंस गिल और राशिद की खबर पर खासी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Rashid k auction me aane k supne dhekne vale ...thnx admin love you for this
— Sonal🕊️ (@siwach_she75268) October 23, 2024
स्पष्ट करने के लिए शुक्रिया. ऐसी पोस्टों की संख्या अनगिनत है
Perfect time to post 💀
— Arpit Sahu (@arpitsahu_08) October 23, 2024
Ending all masala
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं