विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने बताया आतिशी पारी के पीछे का सीक्रेट, मुंबई के खिलाफ बनाए 21 गेंदों पर 42 रन

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: बड़े स्ट्रोक खेलने में यकीन रखने वाले गुजरात के अभिनव मनोहर ने मंगलवार को मुंबई के खिलाफ 21 गेंदों पर जो 42 रन बनाए, वह टाइटंस के बहुत ज्यादा काम आए.

गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने बताया आतिशी पारी के पीछे का सीक्रेट, मुंबई के खिलाफ बनाए 21 गेंदों पर 42 रन
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: मंगलवार को गुजरात की जीत में अभिनव मनोहर की पारी खासी अहम रही
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनोहर की पारी में पैदा किया अंतर !
अभिनव के 21 गेंदों पर 42 रन, 3 छक्के, 3 चौके
प्लेयर ऑफ द मैच बने मनोहर
अहमदाबाद:

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों को नेट्स पर लंबे अभ्यास सत्र का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में फायदा मिल रहा है. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 गेंदों पर 42 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे गुजरात ने यह मैच 55 रन से जीता. उनके अलावा डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी आक्रामक पारियां खेली जबकि शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. मनोहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘हमारी टीम बहुत अधिक अभ्यास करती है. हम अभ्यास सत्र में बहुत अधिक समय बिताते हैं और बल्लेबाजों को पर्याप्त अभ्यास का मौका मिलता है जिससे वास्तव में हमें मदद मिल रही है.'

SPECIAL STORIES:

"भारत को मिल गया है ऋषभ पंत का विकल्प", केविन पीटरसन ने इस युवा को बताया स्पेशल टैलेंट

उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल से पहले दो अभ्यास शिविरों में हिस्सा लिया था, जिससे वास्तव में हमें फायदा मिला. मैं टीम में अपनी भूमिका जानता हूं. फ्रेंचाइजी ने हमें हमारी भूमिका को लेकर स्पष्ट तौर पर बता रखा है और इससे भी हमें मदद मिलती है.' अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और इतने ही चौके लगाने वाले मनोहर ने कहा कि क्रीज पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर से बातचीत करने से भी उन्हें फायदा मिला.

मनोहर ने कहा, ‘हम क्रीज पर काफी बातें कर रहे थे. जो भी गेंद हमारी जद में होती उस पर हम शॉट लगा रहे थे. इसके अलावा मुझे लगता है कि जब भी मैं मिलर के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे उससे बात करने से काफी मदद मिलती है.' अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में मनोहर ने कहा कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. उन्होंने कहा,‘हार्दिक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह अगले कुछ दिनों में वह विशेष पारी खेलेंगे'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: