लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ गुजरात ने लखनऊ की टीम को 2 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग में जीत के साथ आगाज़ किया| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर होगी मुलाकात हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि पुणे के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि उस पहली गेंद से पहले मैं अच्छी तरह से गर्म था। पहले मैच में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था, मैं यहां टेस्ट मैच लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। आगे कहा कि मैंने इस सीम पोजीशन पर बहुत मेहनत की है। लोग कहते हैं कि यह गॉड गिफ्टेड है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं विकेट के आसपास बायीं ओर आने की कोशिश करता हूं और वह कोण बनाता हूं क्योंकि यह उनके लिए सबसे असहज चीज है। मैं बस ऐसा करने के लिए देखता हूं। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार चौथा ओवर चाहता हूं, लेकिन मैंने मुझसे कहा कि मुझे आखिरी के लिए भी बचाकर रखो|


विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सीखने वाला मुकाबला था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन बना लेते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बनाना चाहता हूं ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और कोई भी योगदान इससे दूर नहीं ले जा सकता। काफी उमस भी थी, इसलिए मैं शमी का स्पेल वहां खत्म नहीं कर पाता। मनोहर काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और आप भविष्य में उनके बारे में काफी सुनने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो कुणाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार खुश है कि उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।

केएल राहुल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि यह एक रोमांचक मुकाबला था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन यह हमें इतना आत्मविश्वास देता है जब मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज काम कर सकते हैं। हम जानते हैं कि वानखेड़े के साथ गेंद शुरुआत में कुछ कर सकती है और अगर हम इसे पार कर पाते हैं तो यह आदर्श होगा। हम इससे बेहतर तरीके से अभियान शुरू नहीं कर सकते थे। हमारे लिए सीखने के लिए बहुत कुछ है। हम सभी जानते हैं कि शमी कितने अच्छे हैं। मुझे पता था कि वह खतरनाक होगा। उसे इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है। दूसरे हाफ में जिस तरह से हमने समाप्त किया और बल्लेबाजी की, उससे हमने खुद को मौका दिया। ओस के साथ गेंद को पकड़ना वाकई मुश्किल हो जाता है लेकिन मैं इसे बहाना नहीं बनाना चाहता। हमें वापस जाना होगा और गीली गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास करना होगा।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

बड़े भाई क्रुणाल ने उनका विकेट लिया और उसके बाद से केएल एंड आर्मी मुकाबले पर पकड़ बनाती हुई दिखी| आखिरी की 30 गेंदों पर 68 रनों की दरकार थी और ऐसा लग रहा था कि अब पलड़ा लखनऊ की तरफ झुक गया है लेकिन तभी 16 वें ओवर में 22 रन आया और मुकाबला एक बार फिर से बराबरी पर आ खड़ा हुआ| कप्तान राहुल का दीपक हूडा को गेंदबाजी में लाना काम नहीं आया| फिर 18वें ओवर में किलर मिलर का विकेट हासिल करते हुए राहुल की टीम ने फिर से मुकाबले में वापसी की| आखिरी के दो ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन अंतिम ओवर में अभिनव ने दो कड़क चौके लगाकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार ले गए| इससे बेहतर मुकाबला नहीं हो सकता और राहुल तेवतिया एक बार फिर से बने मैच फिनिशर|

गेंदबाजी में शमी ने इस टीम को शुरुआत बढ़िया दिलाई थी लेकिन युवा आयुष बदोनी और दीपक हूडा ने 87 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 158 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया| अब बारी थी गुजरात के बल्लेबाजों की लेकिन जैसा हाल पहली पारी में शमी ने किया था वैसा ही दुश्मंता चमीरा ने गुजरात का किया| शुभमन गिल और विजय शंकर को आउट करते हुए गुजरात को दो शुरूआती झटके दिए और तब ऐसा लगा कि मुकाबले पर पूरी तरह से लखनऊ की टीम ने पकड़ बना लिया है| लेकिन फिर कप्तान हार्दिक पंड्या ने आकर अपना क्लास दिखाया और ताबड़तोड़ 33 रन बनाये|

वाह जी वाह!! राहुल तेवतिया, नाम तो सुना ही होगा!!! गुजरात का सितारा चमका!!! अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया, ये दो नाम आज के दिन हर तरफ सुनाई देगा| हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान पहली जीत के साथ लीग में आगाज़!!!  दो नई टीम, पहली बार इस लीग में एक दूसरे के आमने-सामने, सबने सोचा था कि मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा और वैसा ही कुछ नज़ारा हमें शुरुआत से अंत तक देखने को मिला| मैच की पहली ही गेंद से जो रोमांच शुरू हुआ वो आखिरी गेंद तक बरकरार रहा| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गुजरात का अंत में जाकर सही साबित हुआ|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ गुजरात ने लखनऊ की टीम को 2 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग में जीत के साथ आगाज़ किया है| ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Rahul Tewatia hits Avesh Khan for a 4! GT 161/5 (19.4 Ov). Target: 159; CRR: 8.19

19.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया| गुजरात की टीम को जीत के लिए 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| गुजरात की टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Abhinav Manohar hits Avesh Khan for a 4! GT 156/5 (19.2 Ov). Target: 159; RRR: 4.50

मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो गया है| क्या हमें यहाँ पर एक सुपर ओवर देखने को मिलेगा?

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| गुजरात की टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 7 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Abhinav Manohar hits Avesh Khan for a 4! GT 152/5 (19.1 Ov). Target: 159; RRR: 8.4

18.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन मिल नहीं सका यहाँ पर| गुजरात की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से मिला चार रन| गुजरात की टीम को जीत के लिए 7 गेंदों पर 11 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Rahul Tewatia hits Dushmantha Chameera for a 4! GT 148/5 (18.5 Ov). Target: 159; RRR: 9.43

18.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

18.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद डाली गई| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर एक हाथ से शॉट खेला, गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| गुजरात की टीम को जीत के लिए 11 गेंदों पर 16 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Abhinav Manohar hits Dushmantha Chameera for a 4! GT 143/5 (18.1 Ov). Target: 159; RRR: 8.73

17.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका| गुजरात की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिला| कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाकर कीपर के ऊपर से गई थी गेंद जहाँ से सिंगल मिल गया|

अभिनव मनोहर को अब बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला अभी समाप्त नहीं हुआ है मेरे भाई!!! मैच एक बार फिर से बदलता हुआ दिखाई दे सकता है क्या? आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड मिलर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| गेंद हवा में तो गई लेकिन सीधे शॉर्ट फील्डर के हाथ में जहाँ से राहुल ने तीन दफ़ा में कैच को पूरा किया| 138/5 गुजरात, जीत के लिए 15 गेंदों पर 21 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: WICKET! David Miller c KL Rahul b Avesh Khan 30 (21b, 1x4, 2x6). GT 138/5 (17.3 Ov). Target: 159; RRR: 8.4

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| गुजरात को जीत के लिए 16 गेंदों पर 21 रन चाहिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: It's a SIX! David Miller hits Avesh Khan. GT 138/4 (17.2 Ov). Target: 159; RRR: 7.88

17.1 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर 2 रन ले लिया|

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर राहुल तेवतिया के बल्ले से आती हुई!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी होती हुई!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाया, फाइन लेग की ओर गैप में गई बॉल, मिला चार रन| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Rahul Tewatia hits Ravi Bishnoi for a 4! GT 130/4 (16.5 Ov). Target: 159; RRR: 9.16

16.4 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Rahul Tewatia hits Ravi Bishnoi for a 4! GT 126/4 (16.4 Ov). Target: 159; RRR: 9.90

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

16.1 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और रिवर्स स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा, मिला सिक्स| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Ravi Bishnoi. GT 119/4 (16.1 Ov). Target: 159; RRR: 10.43

15.6 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: It's a SIX! David Miller hits Deepak Hooda. GT 113/4 (16.0 Ov). Target: 159; RRR: 11.50

15.5 ओवर (4 रन) चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: David Miller hits Deepak Hooda for a 4! GT 107/4 (15.5 Ov). Target: 159; RRR: 12.48

15.4 ओवर (1 रन) रन आउट की अपील, अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद नॉट आउट करार दिया!!! लेग साइड की ओर खेलकर बल्लेबाजों ने एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया और रन आउट की अपील किया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखकर बताया की बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| एक रन हो गया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ गुजरात टीम का 100 रन होता हुआ!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का अच्छा शॉट आगे आकर खेला गया| सामने की ओर बॉल गई, मिला चार रन यहाँ पर| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Rahul Tewatia hits Deepak Hooda for a 4! GT 102/4 (15.3 Ov). Target: 159; RRR: 12.67

15.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Deepak Hooda. GT 98/4 (15.2 Ov). Target: 159; RRR: 13.07

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट