विज्ञापन

GT vs DC: केएल राहुल प्रचंड फॉर्म में, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा का तोड़ नहीं निकाल सके, इतना बुरा हाल कर दिया लंबू पेसर ने

KL Rahul: केएल राहुल इस संस्करण में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय और बेहतर फॉर्म के साथ ही बैटिंग करते हुए बहुत ही खूबसूरत भी दिख रहे हैं, लेकिन कृष्णा के खिलाफ कहानी कुछ अलग ही है

GT vs DC: केएल राहुल प्रचंड फॉर्म में, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा का तोड़ नहीं निकाल सके, इतना बुरा हाल कर दिया लंबू पेसर ने
Gujarat Titans vs Delhi Capitals:
नयी दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस संस्करण में अलग ही रूप में दिख रहे हैं. बहुत ही कॉन्फिडेंट, खूबसूरत स्ट्रोक मेकर और प्रदर्शन में निरंतरता. दिल्ली के लिए अभी तक केएल ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह बात अलग है कि शनिवार को गुजरात (GT vs DC) के खिलाफ केएल ने 14 गेंदों पर अच्छे 28 रन बनाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. और उनकी अच्छी दिख रही पारी पर लंबू पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत ही तीखी यॉर्कर से ब्रेक लगा दिया. और खुद के एलीडबल्यू होने पर केएल को इतना यकीन था कि उन्होंने रिव्यू भी लेना गवारा नहीं समझा. और इस विकेट से एक बात साफ हो गई कि इतनी शानदार फॉर्म के बावजूद केएल को प्रसिद्ध कृष्णा का तोड़ निकालना होगा क्योंकि इस पेसर ने अपने खिलाफ राहुल के आंकड़े बहुत ही खराब कर दिए हैं. 

केएल को धोखे से मिला था 'राहुल' नाम, मां ने 28 साल तक छुपाए रखा यह राज

केएल राहुल को निकालना होगा तोड़

आईपीएल में अभी तक केएल ने लंबू पेसर की 39 गेंद खेली हैं. मतलब करीब-करीब 42 गेंद. रन राहुल ने 49 रन बनाए हैं, लेकिन इतने से रन के लिए राहुल ने तीन बार विकेट गंवाया है. इससे हुआ यह है कि अपने खिलाफ कृष्णा ने केएल राहुल का औसत 16.33 और स्ट्राइक-रेट 125.64 पर  सीमित कर दिया. यहां दिक्कत केएल के औसत से ज्यादा है. मतलब कृष्णा का चैलेंज केएल के सिर पर लगातार मंडरा रहा है. 

अभी तक है पचास से ऊपर का औसत

केएल राहुल का बल्ला खेले जा रहे संस्करण में अभी तक जमकर बोला है. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 53.20 के औसत से 266 रन बनाए हैं. और ये आंकड़े किसी भी टीम को चिंता में डालने के लिए काफी हैं कि वह आने वाले मैचों में बॉलरों का क्या हाल करेंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: