विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

Rohit Sharma: ग्रीम स्मिथ ने रोहित शर्मा को दे डाली यह सलाह,"अगर फॉर्म सुधारनी हैं तो..."

Graeme Smith on Rohit Sharma Form: स्मिथ ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रोहित की मौजूदा रनों की कमी का जिक्र किया और कहा कि भारत के कप्तान के लिए निरंतरता एक समस्या रही है.

Rohit Sharma: ग्रीम स्मिथ ने रोहित शर्मा को दे डाली यह सलाह,"अगर फॉर्म सुधारनी हैं तो..."
Rohit Sharma

Graeme Smith on Rohit Sharma Form: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल के दिनों में अपने फॉर्म से लगातार जूझते हुए नज़र आ रहे, हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि रोहित शर्मा (Graeme Smith on Rohit Sharma Form) को टेस्ट क्रिकेट में अपने फॉर्म में सुधार करने के लिए "रिफ्रेश" बटन दबाने की जरूरत है. स्मिथ ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रोहित की मौजूदा रनों की कमी का जिक्र किया और कहा कि भारत के कप्तान के लिए निरंतरता एक समस्या रही है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में भी रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. स्मिथ ने कहा कि रोहित इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें निकट भविष्य में नया रुख अपनाने की जरूरत है. "एक कप्तान की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आपका अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन है. एक कप्तान का दबाव कभी दूर नहीं होता है. रोहित को शायद सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है. उनका खुद का फॉर्म शायद एक स्तर पर स्पष्ट नहीं रहा है. हम आईपीएल को देखते हैं."

अब कई साल और जाहिर तौर पर डब्ल्यूटीसी फाइनल में थोड़ा शांत रहा है और अक्सर वह व्यक्तिगत प्रदर्शन चीजों को थोड़ा सा सही कर सकता है," स्मिथ ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा. स्मिथ ने साथ ही कहा कि फॉर्म में वापसी से रोहित को कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "कोई भी उनकी कप्तानी या नेतृत्व शैली की आलोचना नहीं कर रहा है.

यह स्पष्ट रूप से व्यक्तिगत प्रदर्शन के पक्ष में है, अगर वह अपने पीछे कुछ अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते हैं, तो यह उस दबाव को काफी कम कर देता है." ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में रोहित 15 और 43 रन पर आउट हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com