T20I में रचा गया इतिहास, अनजान बल्लेबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका

तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर (T20 World Cup 2024 Europe Sub-Regional Qualifier tournament) में  फ्रेंच के ओपनर बैटर गुस्ताव मैकियोन (Gustav McKeon) शतक जमाकर एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है

T20I में रचा गया इतिहास, अनजान बल्लेबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका

T20I में रचा गया इतिहास, अनजान 'बच्चे' ने किया धूम-धड़ाका

तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर (T20 World Cup 2024 Europe Sub-Regional Qualifier tournament) में  फ्रेंच के ओपनर बैटर गुस्ताव मैकियोन (Gustav McKeon) ने शतक जमाकर एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. गुस्ताव मैकियोन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान किया. इस मैच में मैकियोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और  61 गेंदों में 109 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. 

फ्रेंच बैटर ने टी-20 इंटरनेशनल में 18 साल और 280 दिन की उम्र में शतक लगाकर इस कारनामें को अंजाम दिया है. मैकियोन ने ऐसा कर अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई' के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की है. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई' ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था तो उनकी उम्र 20 साल 337 दिन की थी. ज़ज़ई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 162 रन धमाकेदार पारी खेलकर कमाल किया था.  वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में शतक 21 साल और 161 दिन की उम्र में जमाया था. 

T20I शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बैटर


गुस्ताव मैकियोन - 18 साल 280 दिन, फ्रांस Vs  स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्लाह जजई - 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान Vs  आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियालवार - 21 साल 161 दिन, रोमानिया Vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 साल 190 दिन, रवांडा Vs  सेशेल्स, किगाली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी, 22 साल 68 दिन, नेपाल Vs  मलेशिया, काठमांडू, 2022

वहीं, इस मैच की बात करें तो फ्रांस को इस मैच में जीत नहीं मिली. फ्रेंच बैटर के शतक के बाद भी टीम जीत नहीं पाई. फ्रेंच टीम के खिलाफ स्विट्जरलैंड की टीम ने 158 रनों के टारगेट को हासिल कर जीत हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com