
दुबई में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम को 19 सितंबर को प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी क्रिकट का मुकाबला करना है. इससे एक दिन पहले 18 सितंबर को भारतीय टीम को क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान का आगाज करना है. भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने टूर्नामेंट के शेड्यूल को बेहद निराशाजनक बताते हुए विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को नहीं खेलने के सलाह दी है. सहवाग ने कहा कि खिलाड़ियों को कोई भी वनडे मैच खेलने के बाद कम से कम 24 से 28 घंटे के रेस्ट की जरूरत होती है. एशिया कप का जो शेड्यूल तैयार किया गया है, वह इस लिहाज से बेहद खराब है.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के रोमांच के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब होगा मुकाबला
सहवाग ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, 'टूर्नामेंट के शेड्यूल से मुझे हैरानी और निराशा हुई है, कौन सा देश इस समय लगातार क्रिेकेट मैच खेलना चाहेगा. इंग्लैंड में टी20 मैचों में के बीच में दो दिन का वक्त दिया गया था लेकिन यहां दुबई के गर्म मौसम में आपको बिना ब्रेक के वनडे मैच खेलने हैं. मुझे नहीं लगता कि यह शेड्यूल न्यायसंगत है.' वीरू यह कहने से भी नहीं चूके कि यदि शेड्यूल ऐसा है तो भारतीय टीम को एशिया कप में नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एशिया कप में खेलने को लेकर आखिरकार शोरशराबा क्यों मचाया जा रहा है? एशिया में नहीं खेलें बल्कि होम सीरीज या अवे सीरीज के लिए टीम को तैयार करें. लगातार मैच खेलना वाकई बेहद मुश्किल होता है.
वीरेंद्र सहवाग ने महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को इस अंदाज में दी बर्थडे की बधाई...
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का खेलना तय है जबकि बाकी स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है. ग्रुप 'ए' में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर जबकि ग्रुप 'बी' में श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है.दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. सहवाग की राय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस बारे में काम करना चाहिए न कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले एसेक्स के खिलाफ चार दिन के अभ्यास मैच को कम करके तीन दिन का करने पर ध्यान देना चाहिए था.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट के बीच यह बात है कॉमन
टीम इंडिया के लिए 251 वनडे और 104 टेस्ट खेल चुके सहवाग का मानना है कि लगातार गेम खेलने से निश्चित रूप से भारतीय खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एशिया कप के खराब शेड्यूल से पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जब सितंबर में दुबई में एशिया कप में खेलेगी तो बहुत गर्मी होगी और इससे खिलाड़ियों की रिकवर रनके का टाइम नहीं मिलेगा. जहां पाकिस्तान टीम जहां अच्छी स्थिति में होगी, वहीं भारतीय खिलाड़ी थके हुए होंगे. ऐसी स्थिति में यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारती है तो समस्या और बढ़ जाएगी क्योंकि हम सभी अपने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर बेहद जुनूनी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं