विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

हसन अली ने अपनी भारतीय वाइफ के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने किया ट्रोल, बोले- आईने में देखों शक्ल.."

पाकिस्ताननी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने ईद के मौके पर अपनी भारतीय वाइफ शामिया आरजू (Samia Arzoo) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं

हसन अली ने अपनी भारतीय वाइफ के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने किया ट्रोल, बोले- आईने में देखों शक्ल.."
हसन अली को फैन्स ने ईद के मौके पर किया ट्रोल

पाकिस्ताननी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने ईद के मौके पर अपनी भारतीय वाइफ शामिया आरजू (Samia Arzoo) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. हसन ने तस्वीर शेयर कर सभी लोगों को ईद की बधाई दी. भले ही हसन ने ईद की बधाई के लिए वाइफ के साथ फैन्स के लिए तस्वीर शेयर की लेकिन उनका शेयर किया गया यह तस्वीर पाकिस्तानी फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. खासकर जि तरह  से दोनों सज-धज के नजर आ रहे हैं वो फैन्स के गले नहीं उतर रहा है. लोगों ने हसन अली के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कमेंट कर उनको फैशन सुधारने की सलाह देते नजर आए हैं. एक यूजर ने तो पोस्ट पर यह कमेंट कर दिया कि, फैशन खत्म हो गया है, तो दूसरे यूजर ने यहां तक कहा कि भारतीय लड़की के साथ शादी करने के बाद आपकी शक्ल खराब हो गई है.

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि पिछले साल ही हसन ने भारतीय मूल की लड़की शामिया आरजू (Samia Arzoo) से शादी दुबई में की है. आपको बता दें कि हसन अली की वाइफ शामिया आरजू (Samia Arzoo) भारत की हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. पिछले साल अगस्त में अली और शामिया की शादी दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुई थी. शामिया शादी से पहले दुबई में नौंकरी की सिलसिले के तहत रहती थी. दुबई में ही हसन और शामिया की पहली मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर परिवार वालों ने मिलकर दोनों की शादी करा दी. 

5dtgam8o

हसन अली (Hasan Ali) ने अबतक पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं. 9 टेस्ट में हसन ने 31 विकेट और वनडे में 82 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इतना ही नहीं टी-20 इंटरनेशनल में भी हसन की गेंदबाजी कमाल की रही है. अबतक अपने करियर में हसन ने 30 टी-20 इंटरनेशनल में कुल 35 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं.

वैसे ध्यान दिला दें कि हसन अली करीब दो साल पहले अपनी अजीब हरकतों के कारण भारतीयों की नजर में आए थे, तो पाकिस्तानियों ने भी उनका जमकर मजाक उड़ाया था. कुछ समय पहले पहले भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच तनाव के समय वाघा बॉर्डर पर अपने देश की तरफ अजीब-गरीब हरकतें करते देखे गए थे, जिसके लिए उन्हें भारतीयों की खासी आलोचना सहनी पड़ी थी. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com