Fakhar Zaman predicts Saim Ayub meteoric rise in World Cricket: पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मान रहे हैं. पाकिस्तानी दिग्गज ने माना है कि वह बल्लेबाज अगले तीन से 4 साल में विश्व क्रिकेट में टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार हो जाएगा. फखर जमां ने सैम अयूब (Saim Ayub) को लेकर भविष्यवाणी की है. फखर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि "सलामी बल्लेबाज सैम अयूब अगर इसी तरह खेलते रहे तो अगले चार से पांच सालों में दुनिया के टॉप तीन खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे".
इसके बाद अयूब पाकिस्तान टीम के साथ साउथ अफ्रीका गए और दो T20I में 129 रन बनाकर शानदार शुरुआत की, जिसमें उनका औसत 129 का रहा था. वनडे सीरीज में भी सैम ने शानदार बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 78.33 की औसत से 235 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे.
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कराची के इस खिलाड़ी ने 20.50 की औसत से 41 रन बनाए। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की, क्योंकि पहले दिन फील्डिंग करते समय उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया था और वे छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए फखर ने कहा, "सैम इतना शानदार खिलाड़ी है कि अगर वह अगले चार से पांच साल तक इसी तरह से खेलता है, तो वह दुनिया के टॉप तीन खिलाड़ियों में से एक होगा."
पाकिस्तान अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहा है, जिसमें मुल्तान में पहला टेस्ट 127 रन से जीतकर टीम 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट 25 जनवरी को मुल्तान में शुरू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं