विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

कपिल शर्मा की फिल्म देखने पहुंची टीम इंडिया, धोनी और विराट बैठे दूर

कपिल शर्मा की फिल्म देखने पहुंची टीम इंडिया, धोनी और विराट बैठे दूर
कपिल शर्मा की फिल्म देखते टीम इंडिया के खिलाड़ी (सौजन्य : PTI)
बेंगलुरू में इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया का अभ्यास शिविर चल रहा है। इसे देखते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने टीम इंडिया के लिए शुक्रवार को रिलीज हो रही अपनी फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' की स्पेशल स्क्रीनिंग बेंगलुरू में ही रखी। गौरतलब है कि टीम इंडिया को 2 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना हे।

विराट-धोनी दूर-दूर
इस अवसर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा जैसे टीम के सितारों ने फिल्म देखी। खास बात यह रही कि टेस्ट कप्तान विराट इस दौरान वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी दूर बैठे हुए थे। सुरेश रैना भी कुछ देर तक विराट के साथ बैठे, फिर धोनी के पास जाकर बैठ गए। रवींद्र जडेजा पूरे समय विराट कोहली के पास बैठे रहे और बातचीत करते दिखे।

भज्जी ने दी शुभकामनाएं
हरभजन सिंह ने ट्वीट करके कहा, "दोस्त तुमको शुभकामनाएं। तुम्हारी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार' देखने के लिए आ रहा हूं। इसे लेकर उत्साहित हूं।"

कपिल ने किया स्वागत
कपिल शर्मा ने ट्वीट करके फिल्म देखने आ रही टीम इंडिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि फिल्म सबको पसंद आएगी।
साइना ने भी देखी फिल्म
बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल भी स्क्रीनिंग में पहुंची। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वह कपिल की फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com