
विराट और अनुष्का हाल ही में इटली में विवाह बंधन में बंधे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट को प्रपोज कर सुर्खियों में आई थीं इंग्लैंड की डेनियल
इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी सारा टेलर ने उन पर ली चुटकी
इटली में अनुष्का के साथ विवाह बंधन में बंधे हैं विराट
यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर ने किया था विराट को प्रपोज, किया ट्वीट कि लोग बोले- कोई बात नहीं बहन
सारा ने ट्वीट के जरिये यह बात कही. डेनियल करीब तीन साल पहले कोहली को शादी के लिए प्रपोज कर सुर्खियों में छाई थीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- 'कोहली मुझसे शादी कर लो.'Should of got there quicker @Danni_Wyatt !!! https://t.co/IIZNJa2QEc
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) December 13, 2017
हालांकि उन्होंने अब विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी है.Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014

Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
डेनियल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने इस ट्वीट में विराट कोहली का नाम गलत लिखा था. उन्होंने virat kohli की जगह virat kholi लिखा था. डेनियल की इस चूक पर तब फैंस उनकी मजाक उड़ाने से नहीं चूके थे. एक यूजर ने लिखा था कि खोली का मतलब कमरा होता है और विराट का मतलब विशाल होता है.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा गौरतलब है कि डेनियल ने 53 वनडे और 73 टी20 मैचों में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में 602 रन और 27 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. टी20 में इस खिलाड़ी ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 657 रन बनाए हैं और 46 विकेट हासिल किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं