England Vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिये लगाये गये सख्त पृथकवास प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये जुर्माना लगाया गया और एक अधिकारिक चेतावनी दी गयी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शुक्रवार की शाम को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद यह सजा दी गयी.
बारबाडोस में जन्में आर्चर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था. इसके बाद उन्होंने ऐसा करने के लिये माफी मांगी थी. हालांकि, यह भी अजीब है कि जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिय गया था और यह भी उनके लिए एक सजा सरीखा जैसा ही था. लेकिन इसके बावजूद अनुशासनात्मक कमेटी द्वारा जुर्माना लगाना अजीब सा लगता है.
फिलहाल जोफ्रा आर्चर पांच दिन के पृथकवास में हैं. उन्हें दो कोविड-19 जांच करानी होंगी और नेगेटिव आने पर ही वह मंगलवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि जोफ्रा आर्चर टीम के साथ जुड़ेंगे और इस घटना से भी आगे सबक लेंगे कि टीम का अनुशासन में ही खिलाड़ी विशेष का भला है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं