विज्ञापन
1 year ago

England vs South Africa Live Score, World Cup 2023:  जारी ICC Cricket World Cup के 20वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक के दम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस अहम मुकाबले में लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन मार्क वुड ने बनाए. मार्क वुड 43 रन बनाकर नाबाद रहे. यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड कभी भी विश्व कप में इतने बड़े अंतर से नहीं हारी है. (Scorecard)

साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मुकाबले में लड़खड़ा गई. डिफेंडिंग चैंपियन के बल्लेबाजों ने इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया है. इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो के रुप में पहला झटका लगा. बेयरस्टो 13 रन बनाकर आउट हुए. जो रुट सिर्फ दो रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. इंग्लैंड को डेविड मलान के रुप में तीसरा झटका लगा. मलान 6 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रुप में लगा. बेन स्टोक्स सिर्फ 5 रन बना पाए. इंग्लैंड को पांचवा झटका कप्तान जोस बटलर के रुप में लगा. बटलर सिर्फ 15 रन बना पाए. इंग्लैंड के लिए आखिरी में मार्क वुड ने कुछ रन जरुर बनाए, लेकिन वो टीम को सबसे बड़ी हार से नहीं बचा पाए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक के दम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया है. हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों के दम पर 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्को जानसन ने आखिरी में विस्फोटक पारी खेली.  मार्को जानसन 42 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी अफ्रीकी टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक के रुप में पहला झटका लगा था, लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल राशिद और गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट झटके.

World Cup 2023 : England vs South Africa | ENG vs SA, Straight from Wankhede Stadium, Mumbai

ENG vs SA World Cup 2023 Live:
वनडे में इंग्लैंड की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार
229 बनाम साउथ अफ्रीका मुंबई 2023
221 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2022
219 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2018
ENG vs SA World Cup 2023 Live:
यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार है.

विश्व कप में पूर्ण सदस्य देश की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार
257 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी 2015
229 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मुंबई डब्ल्यूएस 2023 *
215 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007
206 बैन बनाम साउथ अफ्रीका मीरपुर 2011

21.6 ओवर: इंग्लैंड को लगा 9वां झटका..  केशव महाराज ने गस एटकिंसन को बनाया अपना शिकार. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया, क्योंकि रीस टॉपले के हाथ में चोट लगी है और वो बल्लेबाजों को नहीं आएंगे. 400 के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड सिर्फ 170 रन ही बना पाई.

इंग्लैंड 170/9. साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से जीता मुकाबला..

ENG vs SA World Cup 2023 Live:
21.0 ओवर: मार्क वुड संघर्ष कर रहे है. उन्होंने बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया है. रबाडा के एक ओवर में उन्होंने चार चौके जड़े है. मार्क वुड इंग्लैंड को एक शर्मनाक हार से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

इंग्लैंड 153/8. Gus Atkinson 35(20) Mark Wood 26(12)

England vs South Africa: आउट!!! 8वां झटका..
16.3 ओवर: इंग्लैंड को लगा 8वां झटका. 100 के स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने डेविड विली को दिखाई पवेलियन की राह.  डेविड विली 12 गेंदों में 12 रन बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 300 रनों की जरुरत है.

इंग्लैंड 100/8
LIVE ENG vs SA World Cup 2023: आउट..
15.1 ओवर: आदिल राशिद आउट...इंग्लैंड आज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है, कोईइ भी नहीं कर पाएगा कि यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. गेराल्ड कोएत्ज़ी ने साउथ अफ्रीका को दिलाई एक और सफलता. आदिल राशिद 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. लक्ष्य का पीछा तो दूर की बात है अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इंग्लैंड 20 ओवर भी खेल पाएगी.

इंग्लैंड 84/7
England vs South Africa: आउट!!!
11.3 ओवर: इंग्लैंड को लगा 6वां झटका..गेराल्ड कोएत्ज़ी ने हैरी ब्रूक को बनाा शिकार. इंग्लैंड का आखिरी बल्लेबाज भी लौटा पवेलियन. अब टीम को लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों से उम्मीद. हैरी ब्रूक ने 25 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए.  इंग्लैंड एक बडी और शर्मनाक हार की ओर बढ़ती हुई.

इंग्लैंड 68/6
ENG vs SA World Cup 2023 Live:
11.1 ओवर: इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर आउट हुए. गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद ने बटलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक ने शानदार कैच लपका. कप्तान समेत इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. जोस बटलर ने 7 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के के दम पर 15 रन बनाए.

इंग्लैंड 67/5
England vs South Africa:
इंग्लैंड जिस तरह से खेल रही है उससे लग नहीं रहा कि टीम इस मैच को आसानी से जीत पाएगी. अब देखना होगा कि टीम कितना स्कोर खड़ा कर पाती है. इंग्लैंड ने पहले पावर प्ले में 67 रन बनाए हैं, लेकिन टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं.

10.0 ओवर:  इंग्लैंड 67/4 Jos Buttler 15(6) Harry Brook 17(18)
 
ENG vs SA World Cup 2023 Live: 8.1 ओवर:
8.1 ओवर: इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के रुप में लगा चौथा झटका. बेन स्टोक्स 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड यहां से वापसी कर पाएगी, इसकी संभावना काफी कम है. 400 के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने  40 रनों के अंदर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका एक बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है.

इंग्लैंड 38/4.

ENG vs SA Live: 7.0 ओवर:
इंग्लैंड को यहां एक बड़ी साझेदारी की जरुरत है. टीम 400 के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा कर रही है और मैच में बने रहने के लिए जरुरी है कि दोनों बल्लेबाज संभल कर खेले और हर ओवर में एक बाउंड्री लगाए. जरुरी रन रेट अभी 8 से अधिक नहीं है, लेकिन इसे बरकरार रखना चुनौती होगी.

7.0 ओवर: इंग्लैंड 33/3. Harry Brook 6(10) Ben Stokes 0(3)
ENG vs SA Live Score: आउट!!!!
5.1 ओवर: डेविड मलान आउट...इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. क्विंटन डी कॉक ने उनका कैच पकड़ा है. साउथ अफ्रीका ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था. अफ्रीकी कप्तान ने देर नहीं कि रिव्यू लेने में. रिव्यू में दिखा कि बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ है.  इसके साथ ही मार्को जानेसन हैट्रिक पर आ गए हैं. मलान ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए.

इंग्लैंड 24/3
LIVE ENG vs SA World Cup 2023: जो रुट आउट!!!

इंग्लैंड को दूसरा झटका. जो रुट आउट हुए. मार्को जानसन ने हासिल किया विकेट. 400 रनों से लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड के लिए खराब शुरुआत. मार्को जानसन ने बड़ी मछली को दिखाई पवेलियन की राह. जो रुट 6 गेंदों में बना पाए सिर्फ 2 रन.

इंग्लैंड 23/2
England vs South Africa: आउट!!!
2.3 ओवर: इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. बेयरस्टो ने 12 गेंदों का सामना किया और उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा.

इंग्लैंड 18/1

England vs South Africa:
इंग्लैंड ने शुरू की बल्लेबाजी..जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान  क्रीज पर
LIVE ENG vs SA World Cup 2023:
साउथ अफ्रीका ने 399 रन बनाए है, यह विश्व कप में किसी टीम द्वारा खड़ा किया गया 5वां सबसे बड़ा टोटल है

विश्व कप में के सबसे बड़े टोटल
428/5 साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका दिल्ली 2023
417/6 ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान पर्थ 2015
413/5 भारत बनाम बरमूडा पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4 साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड कैनबरा 2015
408/5 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सिडनी 2015
399/7 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुंबई 2023*
England vs South Africa: Heinrich Klaasen और Marco Jansen ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं
यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम द्वारा वनडे में सर्वोच्च स्कोर है

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
399/7  साउथ अफ्रीका मुंबई 2023*
398/5 न्यूजीलैंड द ओवल 2015
389 वेस्टइंडीज सेंट जॉर्ज 2019
387/5 भारत राजकोट 2008
England vs South Africa Live: 50 ओवर पूरे

50 ओवर पूरे: साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 399 रन. इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 400 रन.
England vs South Africa Live:

49.5 ओवर:  गेराल्ड कोएत्ज़ी आउट
LIVE ENG vs SA World Cup 2023: हेनरिक क्लासेन आउट!!!
49.1 ओवर: हेनरिक क्लासेन आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया है. उनके विस्फोटक शतक के दम पर अफ्रीकी टीम 400 के बड़े लक्ष्य के करीब पहुंच गई है. हेनरिक क्लासेन को गस एटकिंसन ने बोल्ड किया. क्लासेन ने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका 394/6
LIVE ENG vs SA World Cup 2023:
साउथ अफ्रीक के लिए बड़ा ओवर. सैम करन ने डिप मिड विकेट पर मार्को जानसन का कैच छोड़ा. इस ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 26 रन बटोरे हैं.  

यह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 2006 में केप टाउन में अफ्रीकी बल्लेबाज जस्टिन केम्प और एंड्रयू हॉल ने भारत के खिलाफ 138 रन की साझेदारी की थी.

 49.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 394/5. Marco Jansen 74(41) Heinrich Klaasen 109(66)
England vs South Africa Live Score:
साउथ अफ्रीका यहां से कितने और रन जोड़ती है यह देखने वाली बात होगी. साउथ अफ्रीका क्या 400 का आंकड़ा छू पाएगी, यह देखना मजेदार होगा. टीम को अधिक रनों की जरुरत नहीं है और दोनों बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं.

48.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 368/5 Heinrich Klaasen 105(64) Marco Jansen 54(37)
ENG vs SA World Cup 2023 Live: इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड
यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2019 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 348/8 का स्कोर खड़ा किया था.

England vs South Africa:
गस एटकिंसन की गेंद पर छक्का जड़कर मार्को जानसन ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. मार्को जानसन ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना अर्द्धशतक लगाया है. अगर वह इसी तरह से हेनरिक क्लासेन का साथ देते रहे तो साउथ अफ्रीका आसानी से 400 के स्कोर को छू सकती है. 

47.3 ओवर: साउथ अफ्रीका 364/5
Live Cricket Score: शतक..
46.4 ओवर: चौका...और इसी के साथ हेनरिक क्लासेन का शतक पूरा हुआ. क्लासेन ने सिर्फ 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उन्होंने छक्का जड़ा था. अफ्रीकी टीम एक बड़े लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ती हुई.

साउथ अफ्रीका 344/5.
England vs South Africa:
हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसन आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. आखिरी के पांच ओवर बचे हैं अगर टीम 350 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, तो उसे काफी निराशा होगी. टीम 400 के कितना करीब तक पहुंच पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट खेल रहे हैं.

45.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 315/5 Marco Jansen 26(28) Heinrich Klaasen 82(54)
LIVE ENG vs SA World Cup 2023: अफ्रीकी टीम के नाम बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने लगातार 6वीं बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का स्कोर पार किया है.

लगातार छठी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का आंकड़ा पार किया है
338/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया
416/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया
315/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया
428/5 बनाम एसएल
311/7 बनाम ऑस्ट्रेलिया
306/5* बनाम इंग्लैंड
ENG vs SA World Cup 2023 Live:
43.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका ने पार किया 300 का स्कोर
England vs South Africa:
41.1 ओवर: हेनरिक क्लासेन ने अर्द्धशतक जड़ा है. उन्होंने 40 गेंदो में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
ENG vs SA Live Score:
आखिरी के 10 ओवर बचे हैं. साउथ अफ्रीका 250 का स्कोर पार कर चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी 10 ओवरों में अफ्रीकी टीम कितने रन जोड़ पाती है. साउथ अफ्रीका यह से आसानी से 350 के स्कोर तक पहुंच सकती है, बशर्ते हेनरिक क्लासेन एक बड़ी पारी खेले.

40.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 256/5. मार्को जानसन 7(16) हेनरिक क्लासेन 44(36)
England vs South Africa Live Score, World Cup 2023: किलर मिलर भी गए !
 36.3 ओवर:  डेविड मिलर 5 ही रन बना सके, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन में. मिलर टॉप्ले की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए...6  गेंदों में बनाए 5 रन...अभी तक प्रतिष्ठा पर खरे नहीं उतर सके हैं किलर मिलर..

साउथ अफ्रीका 243/5


England vs South Africa Live Score, World Cup 2023: मार्करम आउट
34.6 ओवर: मार्करम 42 रन बनाकर आउट, दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा. रीस टॉपले ने अपना दूसरा शिकार किया. मैच अभी तक किसी भी टीम के पक्ष में नहीं झुका है. इंग्लैंड के विकेट चटकाने के बाद अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं. मार्करम ने 44 गेंदों का सामना किया है चार चौकों के दम पर 42 रनों की पारी खेली. यह साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि मार्करम आखिरी के ओवर में बड़े शॉट आसानी से खेल सकते थे.

साउथ अफ्रीका 233/4
LIVE ENG vs SA World Cup 2023:
32.0: साउथ अफ्रीका 208/3. एडेन मार्करम 33(36) हेनरिक क्लासेन 21(18).
ENG vs SA Live Score:
 30.5 ओवर: साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
ENG vs SA World Cup 2023 Live:
अफ्रीकी टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली, लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज आदिल राशिद का  शिकार बने. अब क्रीज पर हेनरिक और मार्करम पर दारोमदार है कि वो टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाए. अभी टीम 300 से अधिक का स्कोर पार कर पाएगी, इसको लेकर काफी कम उम्मीद है.

28.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 178/3 हेनरिक क्लासेन 12(10) एडेन मार्करम 15(20)
ENG vs SA Live Score: रीज़ा हेंड्रिक्स ने रिकॉर्ड बुक में बनाई जगह
भले ही साउथ अफ्रीका अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.


विश्व कप डेब्यू साउथ अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
188* गैरी कर्स्टन बनाम यूएई रावलपिंडी 1996
138* डेविड मिलर बनाम ज़िम्बाब्वे हैमिल्टन 2015
85 रीज़ा हेंड्रिक्स बनाम इंग्लैंड मुंबई 2023
ENG vs SA Live Score: आउट!!!!
25.2 ओवर: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, शतक से चूके रीज़ा हेंड्रिक्स. हेंड्रिक्स अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने 75 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. हेंड्रिक्स एक बेहतरीन शतक से चूक गए. अफ्रीकी टीम एक बार फिर मुश्किल में.

साउथ अफ्रीका 164/3.
England vs South Africa Live:
साउथ अफ्रीका के बीच सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स अपनी फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने जो रुट के ओवर में दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. साउथ अफ्रीका की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन टीम ने अच्छी वापसी की है. यहां से टीम अगर ऐसी ही खेलते रही तो 300 - 350 का स्कोर आसानी से हासिल कर सकती है.

23.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 156/2. रीज़ा हेंड्रिक्स 81(68) एडेन मार्करम 9(7)
ENG vs SA Live Score: 20.0 ओवर:
10 से 20 ओवरों के बीच साउथ अफ्रीका ने अच्छी वापसी की है. रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर अफ्रीकी टीम 100 के पार पहुंची है.

20.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 126/2. रीज़ा हेंड्रिक्स 59(56) एडेन मार्करम 1(1)
19.4 ओवर: अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका
19.4 ओवर: अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका.. रासी वैन डेर डुसेन आदिल राशिद का शिकार बने..उन्होंने 61 गेंदों में 60 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए.

साउथ अफ्रीका 125/2
England vs South Africa World Cup 2023 LIVE: रीजा हेंड्रिक्स का अर्द्धशतक
16.3 ओवर:  रीजा हेंड्रिक्स ने जो रुट की गेंद पर एक रन लेते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह उनका 7वां अर्द्धशतक है. रीजा हेंड्रिक्स ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के लिए 48 गेंदों ली.

इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है.

साउथ अफ्रीका 106/1.
ENG vs SA Live Score: वैन डेर डुसेन का अर्द्धशतक
16.1 ओवर: रासी वैन डेर डुसेन का अर्द्धशतक. यह उनका 14वां अर्द्धशतक हैं. रासी वैन डेर डुसेन ने 49 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.

साउथ अफ्रीका 105/1
ENG vs SA Live Score: 15.6 ओवर: छक्का
15.6 ओवर: छक्का

साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे. रीजा हेंड्रिक्स ने मार्क वुड को छक्का जड़कर गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंचाई और इसके साथ ही अफ्रीकी टीम के 100 रन पूरे हुए.

साउथ अफ्रीका 16.0 ओवर: 104/1 रीजा हेंड्रिक्स 49(46) रासी वैन डेर डुसेन 49(48)
ENG vs SA Live:
15.0:

बीते पांच ओवरों में 32 रन आए हैं. दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही अफ्रीकी टीम 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाली है. पहला विकेट गिरने के बाद अफ्रीकी टीम को इस साझेदारी की जरुरत थी.

दक्षिण अफ्रीका 91/1. रीजा हेंड्रिक्स 42(44) रासी वैन डेर डुसेन 43(44)
ENG vs SA Live Score:
13.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 76/1. रीजा हेंड्रिक्स 34(37) रासी वैन डेर डुसेन 36(39)
England vs South Africa Live: 10.0 ओवर:
10.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. पहला झटका लगने के बाद अफ्रीकी टीम धीरे-धीरे वापसी कर रही है. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच साझेदारी पनप रही है. पहला पावर प्ले अफ्रीकी टीम के लिए मिला जुला रहा है.टीम ने एक विकेट गंवाए हैं तो 59 रन भी जोड़े हैं.

दक्षिण अफ्रीका 59/1. रीजा हेंड्रिक्स 25(26) रासी वैन डेर डुसेन 28(32)
England vs South Africa Live Score: 5.0 ओवर
5.0 ओवर: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपना खाता खोला है. बीते दो ओवरों में कुछ रन जरुर आए हैं, जिसने दोनों अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दवाब जरुर कम हुआ होगा. दूसरी तरफ इंग्लैंड लगातार दवाब बना रही है.

साउथ अफ्रीका 16/1. Reeza Hendricks 5(16) Rassie van der Dussen 5(12)
England vs South Africa Live: 3.0 ओवर:
3.0 ओवर: मैच की दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत है. डी कॉक के आउट होने के बाद से 16 गेंदें फेंकी गई है और उसमें सिर्फ तीन रन आए हैं. इसमें दो वाइड के रुप में एक्सट्रा हैं.

साउथ अफ्रीका 7/1. रीज़ा हेंड्रिक्स 0(9) रासी वैन डेर डुसेन 1(7)
ENG vs SA Live Score: आउट!!!!
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज Quinton de Kock दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. क्विंटन डी कॉक ने रीस टॉपले को ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई. हालांकि, मैदानी अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है.
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी शुरू की. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक - रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी क्रीज पर. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे रीस टॉपले.
England vs South Africa Live:
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले
England vs South Africa World Cup 2023 LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह एडन मार्करम टीम को लीड कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है.
ENG vs SA Live: Temba Bavuma नहीं खेल रहे
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टॉस के लिए एडेन मार्करम आए हैं. बावुमा बीमारी के कारण आज के मुकाबले से बाहर हैं.


ENG vs SA Live Score:
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर बाउंड्री छोटी होती है, ऐसे में आज एक ओर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में क्या बेन स्टोक्स की वापसी होगी, यह सवाल बरकरार रहेगा.

England vs South Africa Live Score:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज डबल हेडर है. दिन के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना श्रीलंका से हो रहा है, जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों को अपने पिछले मैच में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. इंग्लैंड को जहां अफगानिस्तान ने हराया था, तो वहीं साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने हराया था. ऐसे में दोनों टीमें अपनी पिछली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com