इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच द रोज़ बाउल, साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

उम्मीद करते हैं प्यारे दोस्तों कि आपको इस मुकाबले से काफी लुत्फ़ मिला होगा| आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त| एक बार फिर कल आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ| तब तक रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हार्दिक पंड्या को दिया गया जिसके बाद हार्दिक ने बताया कि मैं अभी अपने गेम का पूरा आनंद ले रहा हूँ| आगे पंड्या ने बोला कि मुझे अपने शरीर को पूरी तरह से फिट रखने में काफी समय लग गया| इस सीज़न से पहले मैंने जैसा ब्रेक लिया था वो काफी लंबा था| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि अब मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहता हूँ जिसकी कोशिश मैं हर मुकाबले में कर रहा हूँ|


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सबने काफी अच्छा प्रदर्शन किया| हमने गेम में एक अच्छी शुरुआत की थी और उसी मोमेंटम को जारी रखा| हमने पॉवर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया जिसका हमें काफी फायदा पहुंचा| हार्दिक पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ समय से उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है| मैं उनकी गेंदबाजी को लेकर काफी खुश हूँ| शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों ने जिस तरह से बॉल को स्विंग कराया उससे बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई| कैच ड्रॉप पर कहा कि ये सराहनीय नहीं है लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है, उम्मीद करता हूँ कि हम इसे काफी जल्दी सुधार लेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

मैच गंवाने के बाद बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई बॉल से अच्छी गेंदबाज़ी की और हम पर दबाव बना दिया| आगे बटलर ने बोला कि हमने दूसरे हाफ में कुछ अच्छे शॉट खेलकर मुकाबले में वापसी कर ली थी लेकिन भारत के गेंदबाजों ने लगातार स्विंग करवाना बरकरार रखा और हमारे बल्लेबाज़ उसमे फंसते चले गए| जाते-जाते बटलर ने बोला कि अब हमारी कोशिश होगी कि अगले मुकाबले में बेहतर करते हुए मैच को अपने नाम करें|

महज़ 33 रनों पर अपने 4 विकेट खोकर इंग्लैंड ने अपनी लय गंवा दी थी लेकिन ब्रूक और मोईन के बीच हुई 61 रनों की साझेदारी ने मेज़बान टीम को मुकाबले में वापसी तो कराई लेकिन फिर चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को पूरी तरह से मुकाबले में ऊपर ला दिया| जॉर्डन ने अंत में कुछ तूफानी पारी खेली लेकिन उनके सामने काफी अधिक रन्स थे लगाने को और विकेट्स भी नहीं बची थी इसलिए वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए|

इस रन चेज़ के दौरान जेसन रॉय आज काफी झूझते हुए नज़र आये लेकिन दूसरे छोर से कुछ देर तक डेविड मलान (21) ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन फिर भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होते हुए हार्दिक पंडया ने आते ही उनका काम तमाम कर दिया| इसके बाद तो मानो हार्दिक रुके ही नहीं| मलान के बाद खतरनाक लियाम और फिर रॉय को पवेलियन की तरफ चलता करते हुए हार्दिक ने भारत को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया|

हालांकि जिस वक़्त भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था वो थोड़ा सोचने वाला था लेकिन रोहित के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फैसले को सच साबित कर दिया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक, स्काई और हूडा की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 199 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था जिसके बाद पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बटलर का विकेट हासिल करते हुए जीत की नींव रख दी|

बतौर कप्तान अपने पहले मुकाबले में जोस बटलर को मिली हार| काफी कैच ड्रॉप के बावजूद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 50 रनों से जीत लिया| टी20 क्रिकेट में इसे एक बड़ी जीत कहा जाएगा| इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है| कुंगफू पंड्या, जी हाँ आज इस खिलाड़ी का दिन रहा है| पहले बल्ले से अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाजी करते हुए चार बहुमूल्य विकेट्स हासिल किये और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम हुई ऑल आउट!!! भारत ने 50 रनों से मुकाबले को अपने नाम करते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना ली है!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| मैट पार्किंसन बिना खाता खोले हुए कैच आउट हो गए| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर गाइड किया| बल्ले को लगकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ से दीपक हूडा ने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| 148/10 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Matt Parkinson c Deepak Hooda b Arshdeep Singh 0 (3b, 0x4, 0x6). ENG 148/10 (19.3 Ov). Target: 199; RRR: 102

19.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

19.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर हार्दिक पीछे मौजूद जिसके पास एक टप्पा खाकर गई बॉल| एक रन मिल गया|

19.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल हो सका|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

18.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

18.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज और छह रनों के लिए निकल गई गेंद| 10 गेंदों पर अब 54 रनों की दरकार| पटकी हुई गेंद पर पुल करना चाहा लेकिन बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद छह रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: It's a SIX! Chris Jordan hits Harshal Patel. ENG 145/9 (18.2 Ov). Target: 199; RRR: 32.4

18.1 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला गया| गैप था वहां पर इस वजह से बाउंड्री मिल गई| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Chris Jordan hits Harshal Patel for a 4! ENG 139/9 (18.1 Ov). Target: 199; RRR: 32.73

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ टी20 करियर का पहला विकेट अर्शदीप सिंह ने अपने नाम किया!! रीस टॉपले 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर जगह बनाकर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर धीमी बल्लेबाज़ की ओर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 135/9 भारत| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Reece Topley c Dinesh Karthik b Arshdeep Singh 9 (8b, 1x4, 0x6). ENG 135/9 (18.0 Ov). Target: 199; RRR: 32.00

17.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर दो रन निकाला|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं हो सका|

17.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

16.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज लेकर कीपर और स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों के लिए| पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन उछाल को परख नहीं पाए| बल्ले का किनारा लिया गेंद ने और थर्ड मैन बाउंड्री को पार कर गई| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Reece Topley hits Hardik Pandya for a 4! ENG 127/8 (16.3 Ov). Target: 199; RRR: 20.57

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल हासिल हुआ इस बार| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

16.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

रीस टॉपली नए बल्लेबाज़ होंगे...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत ने मुकाबले पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है!! इंग्लैंड को लगा आठवां झटका!! हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से बल्ले के हैंडल को लगकर गेंदबाज़ की ओर हवा में गई जहाँ से हर्षल ने अपने आगे की ओर भागकर एक आसान सा कैच कर लिया| भारत अब जीत से महज़ दो विकेट दूर| 120/8 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Tymal Mills c & b Harshal Patel 7 (8b, 0x4, 1x6). ENG 120/8 (16.0 Ov). Target: 199; RRR: 19.75

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

15.2 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Chris Jordan hits Harshal Patel for a 4! ENG 119/7 (15.2 Ov). Target: 199; RRR: 17.14

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट