
19.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर 125 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड टीम के सामने खड़ा किया| मुस्तफिजुर रहमान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| टायमल मिल्स को मिली दो गेंदों पर दो विकेट| धीमी गति की डाली हुई गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| गेंद बल्ले पर आई नहीं सीधे स्टंप को जा लगी| 124/9 बांग्लादेश|
19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! न्यूज़ीलैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल| नूरुल हसन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बाउंसर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं ऐया गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद हाथ को लगकर कीपर के पास गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 124/8 बांग्लादेश|
19.4 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
19.2 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में 1 रन भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 2 रन| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के पास गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने तेज़ी से एक रन भागकर पूरा किया|
19.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेल जहाँ से एक रन मिला|
18.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! तीसरी बाउंड्री यहाँ पर नासुम अहमद के बल्ले से आती हुई| 17 रन आये इस ओवर से| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से आती हुई दूसरी बड़ी हिट| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला सिक्स यहाँ पर|
18.1 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई, एक रन ही मिला|
17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 18 ओवर के बाद 102/7 बांग्लादेश|
17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.4 ओवर (2 रन) थर्ड मैन की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
17.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बांग्लादेश का साठवां विकेट यहाँ पर गिरता हुआ| टायमल मिल्स के हाथ लगी पहली विकेट| मेहदी हसन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लैप शॉट खेलने गए| गेंद धीमी आई जिसके कारण बल्ले पर लगाकर गति के साथ कीपर के ऊपर से नहीं जा सकी और बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में चली गई| फील्डर वहां मौजूद क्रिस वोक्स जिन्होंने पकड़ा कैच| 98/7 बांग्लादेश|
16.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
16.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
16.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेल जहाँ से सिंगल लिया|
16.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! पॉइंट की ओर मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन|
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|
15.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
15.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
15.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिली जोली बल्लेबाज़ी के बदौलत बांग्लादेश की टीम ने इंग्केलैंड सामने 125 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत तो सही नहीं किया और 14 के ही स्कोर पर दो विकेट गँवा दिया| जिसके बाद टीम की हालत ख़राब होती गई|