
- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
- बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था और उनकी सर्जरी हो चुकी है.
- लियाम डॉसन ने जुलाई 2017 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, उनके काउंटी क्रिकेट प्रदर्शन प्रभावशाली रहे हैं.
England Team Playing 11 for 4th Test vs IND: इंग्लैंड ने सोमवार को भारत के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज लियाम डॉसन को शामिल किया. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में क्रमशः पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीता था. बशीर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के एक शक्तिशाली शॉट को रोकने की कोशिश में बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर के बाद शेष श्रृंखला से बाहर हो गए थे.
उसके बाद बशीर की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने तीसरे टेस्ट का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 22 रनों से करीबी जीत दिलाई थी. बशीर के जाने के बाद 35 वर्षीय डॉसन की वापसी हुई, जिन्होंने अब तक अपने तीन टेस्ट मैचों में से तीसरा टेस्ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. काउंटी क्रिकेट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद डॉसन की टीम में वापसी हुई है.
मेजबान टीम ने लीड्स में सीरीज़ का पहला मैच पाँच विकेट से जीता था, जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उप-कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर. पीटीआई डीडीवी केएचएस केएचएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं