विज्ञापन

पेट की खातिर स्केचिंग छोड़ी, पर हुनर अब भी जिंदा है...गार्ड की वर्दी में छिपे आर्टिस्ट अंकल की वायरल कहानी

Guard ka hidden talent: इन दिनों इंटरनेट पर एक सिक्योरिटी गार्ड का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि लोगों का दिल छू रहा है.

पेट की खातिर स्केचिंग छोड़ी, पर हुनर अब भी जिंदा है...गार्ड की वर्दी में छिपे आर्टिस्ट अंकल की वायरल कहानी
गार्ड की ड्यूटी, दिल में आर्टिस्ट, अनुपम मुखर्जी की कलाकारी ने जीता दिल

Security Guard Hidden Talent Goes Viral: हर इंसान के अंदर कोई न कोई सपना पलता है. किसी को रंगों से प्यार होता है, तो किसी को शब्दों से, लेकिन जिंदगी की हकीकतें जब दरवाजे पर दस्तक देती हैं, तो कई बार इन सपनों को कोने में रखना पड़ता है. ऐसा ही एक सपना अनुपम मुखर्जी का था...एक शानदार स्केच आर्टिस्ट बनने का. मगर आज वो एक सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में अपने फर्ज निभा रहे हैं.

टैलेंटेड गार्ड अंकल (security guard artist viral video)

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो ने लाखों लोगों को इमोशनल कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपम, जो एक मॉल या बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड (Anupam Mukherjee sketch art) की नौकरी कर रहे हैं, अपने फुर्सत के पलों में स्केचिंग करते हैं. उनके बनाए स्केच इतने खूबसूरत और बारीक हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

सिक्योरिटी गार्ड ने बनाए कमाल के स्केच (hidden talent reel)

अनुपम बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही आर्ट से प्यार था. उन्होंने कई साल इस कला को संवारने में लगाए, लेकिन जैसे-जैसे जिम्मेदारियां बढ़ीं, परिवार की ज़रूरतें सामने आईं और स्केचिंग से पेट पालना मुश्किल होता गया. मजबूरी में उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ी, लेकिन अपने टैलेंट को कभी मरने नहीं दिया.

सिक्योरिटी गार्ड की इमोशनल स्टोरी (sketch artist story)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे अपनी नोटबुक में बॉलीवुड सितारों से लेकर आम चेहरों तक के स्केच इस तरह बनाते हैं कि जैसे तस्वीर खुद बोल उठे. वह न सिर्फ खुद के लिए स्केच बनाते हैं, बल्कि बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी कला से दूर न हो. इस भावुक वीडियो को इंस्टाग्राम पर स्टोरीटेलर @storiesbyaradhana ने शेयर किया है, जो अब तक 1.9 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. लोग अनुपम की मेहनत और जज्बे की तारीफ करते नहीं थक रहे. किसी ने लिखा, इनके जैसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए, तो किसी ने कहा, टैलेंट कभी मरता नहीं, बस वक्त का इंतजार करता है. 

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com