
- वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
- उन्होंने मैनचेस्टर में यादगार शतक बनाया और कुल सात पारियों में 46.20 के औसत से 231 रन बनाए हैं
- सुंदर की बैटिंग में हुक और पुल शॉट उनकी बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं, जिससे उन्हें तीन बार विकेट गंवाना पड़ा
Washington Sundar's big problem: इसमें दो राय नहीं कि मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने सेलेक्टरों, प्रबंधन और करोड़ों भारतीय फैंस को भरोसा दिया है कि वह लंबे समय तक बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया की सेवा करने के लिए तैयार हैं. मैनचेस्टर (Manchester) में वॉशिंगटन ने सालों तक याद रखने वाला शतक बनाया, तो वहीं उन्होंने कई मौकों पर जरूरत पर बहुत ही अहम पारियां खेली. सुंदर अभी तक (ओवल में पहली पारी) 4 मैचों की 7 पारियों में 46.20 के औसत से 231 रन बना चुके हैं.
पांचवां सर्वश्रेष्ठ औैसत, लेकिन फंस गया पें
यह टीम इंडिया के लिए पांचवां सबसे ज्यादा औसत है, लेकिन सातवीं पारी तक वॉशिंगटन की बैटिंग की पोल भी खुल गई. सुंदर ने ओवल में (5Th Test) की पहली पारी में नंबर आठ पर 55 गेंदों पर 3 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन यह पारी फिर से बता गई कि अगर उन्होंने इस बड़ी खामी पर काम कर लिया, तो फिर उनका कद और ऊंचा हो जाएगा. और यह बड़ी खामी है हुक/पुल शॉट. इन दो शॉटों ने वॉशिंगटन को बार-बार नीचा दिखाया है. और आंकड़े इस पर पूरी तरह मुहर लगा रहे हैं.
नहीं दूर की खामी, तो होगी मुश्किल
हुक और पुल ने वॉशिंगटन के अच्छे काम को कितना बिगाड़ा है, य आप इससे समझ सकते हैं कि 5 पारियों में सुंदर ने 9 बार हुक और पुल शॉट खेलने की कोशिश की. इनमें से 3 बार उन्हें विकेट गंवाना पड़ा और रन बनाए सिर्फ 17. इसने हुक और पर वॉशिंगटन के औसत तो कर दिया 5.66 का. यह बताने और समझाने के लिए काफी है कि वॉशिंगटन और अपने हुक और पुल को जल्द से जल्द अति सुंदर बनाना होगा. अगर सेना देशों में वह ऐसा करने में सफल रहे, तो उनका देर-सबरे दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में जगह बनाना तय है.
बॉलिंग में भी उपयोगी योगदान
ओवल टेस्ट की भारत की पहली पारी तक वॉशिंगटन सुंदर ने 70.1 ओवर फेंके. और इसमें उन्होंने 9 मेडेन रखते हुए 251 रन देकर 7 विकेट चटकाए. इकॉनी रन-रेट 3.57 का रहा. यह योगदान उपयोगी रहा है, लेकिन अगर इसमें 5 या 6 विकेट और जुड़ जाते, तो सोने पर सुहागा हो जाता. मतलब बढ़िया संतुलन आ जाता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं