विज्ञापन

Shardul Thakur: 'डबल डायमेंशन' लक ने शार्दूल ठाकुर के लिए फिर से खोल दिया गेट, फायदा उठा पाएंगे ऑलराउंडर

Ing vs Ind: हालात ने टीम इंडिया को उस मोड़ पर ला खड़ा किया है, जहां प्रबंधन के पास शार्दूल के पास जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा

Shardul Thakur: 'डबल डायमेंशन' लक ने शार्दूल ठाकुर के लिए फिर से खोल दिया गेट, फायदा उठा पाएंगे ऑलराउंडर
India tour of England, 2025:

England vs India 4th Test: इंग्लैंड दौरे के लिए शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) की टीम इंडिया में करीब दो साल बाद वापसी हुई. लेकिन हैमिल्टन में खेला गया पहला टेस्ट ठाकुर के लिए बुरा सपना बन कर रह गया. 33 साल के ऑलराउंडर ने दोनों पारियों में बल्ले 1 और 4 ही रन का योगदान दिया, तो फेंके 16 ओवर में वह एक भी विकेट नहीं दे सके. इस पर प्रबंधन ने उनकी इलवेन से छुट्टी कर दी, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले उनके भाग्य ने एक बार फिर से अंगड़ाई ली है. 

अब 'डबल डायमेंशन' लक कर रहा ठाकुर का भला

चौथा टेस्ट से पहले लक दो पहलुओं से ठाकुर की तरफ झुकता दिख रहा है. पहला तो यह कि नितीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए, तो दूसरा यह कि हरी-भरी पिच ने कुलदीप यादव की दावेदारी को लगभग खत्म कर दिया. ऐसे में प्रबंधन के पास ठाकुर के पास जाने के अलावा कोई  विकल्प नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फायदा उठा पाएंगे ठाकुर?

जब दूसरे टेस्ट से ठाकुर को ड्रॉप किया गया, तो उनके लिए इंग्लैंड दौरा लगभग खत्म होता दिख रहा था. हालांकि, नितीश रेड्डी ने इसके बाद बाकी दो टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन भारत को विनिंग कॉम्बिनेशन लगभग मिल गया था. लेकिन चौथे टेस्ट से पहले आकाश दीप और अर्शदीप बाहर हो गए, तो नितीश घुटना चोटिल करा बैठे. बहरहाल यह देखने की बात होगी कि क्या ठाकुर वापसी पर अपना भला कर पाएंगे. अगर नहीं, तो यहां से उनका टेस्ट करियर आप खत्म ही समझो


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com