विज्ञापन

Eng vs Ind: गेंदबाज नंबर-1 बने सिराज, लेकिन ये 2 बड़ी चूक पेसर को पूरे जीवन परेशान करती रहेंगी

Eng vs Ind: मोहम्मद सिराज ने जो 5 टेस्ट मैचों में किया, उससे वह गर्व के साथ भारत लौटेंगे, लेकिन 2 बड़ी चूक उन्हें जीवन भर सालती रहेंगीं

Eng vs Ind: गेंदबाज नंबर-1 बने सिराज, लेकिन ये 2 बड़ी चूक पेसर को पूरे जीवन परेशान करती रहेंगी
England vs India 5Th Test: केनिंगटन ओवल टेस्ट का चौथा दिन सिराज के लिए निराशाजनक ज्यादा रहा
  • इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज बन गए थे।
  • ओवल टेस्ट में हैरी ब्रूक का कैच सिराज की चूक से छक्का बन गया, जिससे भारत को 92 रन का नुकसान हुआ।
  • हैरी ब्रूक का कैच सिराज पकड़ लेते तो मैच की दिशा बदल सकती थी और इंग्लैंड मुश्किल में होता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj's big mistake: इंग्लैंड के खिलाफ  केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन शुरुआती घंटे में ओली पोप को आउट करने के साथ ही भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज बन गए. पोप के रूप में सिराज का यह बीसवां विकेट रहा, लेकिन रविवार को ही उनसे वह बड़ी चूक भी हो गई, जो भारत के लिए सीरीज ड्रॉ न करवाने के पीछे सबसे बड़ी वजह बन सकती है. बात सिराज का सबसे बड़ी जरूरत के समय हैरी ब्रूक का कैच साफ तरीके से पकड़ने में चूक करना ही नहीं, बल्कि बल्कि लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट एक और घटना भी कुछ इसी तरह रही, जो इस पेसर को हमेशा दुख देती रहेगी.  चलिए दोनों के बारे में डिटेल से जान लीजिए.

Eng vs Ind: 'मैंने जस्सी भाई से यह पूछा...', सिराज ने किया खुलासा, बुमराह उनके लिए कितने अहम

1. कैच तो पकड़ा, लेकिन...

ओवल में चौथे दिन हैरी ब्रूक का एक कैच गलती से सिराज से छक्के में तब्दील हो गया. उस समय हैरी सिर्फ 19 रन के योग पर थे. और सिराज यह कैच पकड़ लेते, तो यहां से मैच की तस्वीर बहुत हद तक बदल जाती. ओवल टेस्ट के परिणाम से इतर हैरी ब्रूक का यह कैच सिराज को हमेशा परेशान करता रहेगा, जो भारत को पूरे 92 रन महंगा पड़ा. अगर सिराज हैरी का यह कैच सफाई से पकड़ लेते, तो हैरी एक बार फिर सस्ते में निपट जाते और इंग्लैंड बहुत ही ज्यादा मुश्किल मोड़ पर खुद को खड़ा पाता.

2. शॉट को स्टंप्स में खेल बैठे...

एक ऐसी ही गलती  सिराज से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में उस समय हुई, जब भारत जीत से सिर्फ 23 रन की दूरी पर था. टीम गिल जीत के लिए सिर्फ 193 रनों का पीछा कर रही थी. और एक समय भारत ने नौवां विकेट 147 पर गंवा दिया. यहां से भारत को मुकाबला जीतने के लिए 46 और बनाने थे, लेकिन मुश्किल बात यही थी कि सिराज के साथ आखिरी बल्लेबाज के रूप में जडेजा साथ थे, लेकिन ये दोनों मिलकर स्कोर को 170 तक ले गए. दसवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हो चुकी थी. और जब भारत जीतता दिख रहा था, तब सिराज ऑफ स्पिनर बशीर के खिलाफ शॉट को स्टंप्स में खेलकर बोल्ड हो गए. भारत 23 रन से मैच हार गया. सिराज गम में बहुत देर तक क्रीज पर बैठे रहे...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com