विज्ञापन

Eng vs Ind: रोहित और विराट के बाद एक और सीनियर खिलाड़ी का भविष्य अधर में, सेलेक्टरों की प्लानिंग से हुआ बाहर

Eng vs Ind: विराट कोहली को भी मनाने के लिए बीसीसीआई के प्रयास चल रहे हैं. और देखने की बात होगी उनका क्या फैसला सामने आता है

Eng vs Ind: रोहित और विराट के बाद एक और सीनियर खिलाड़ी का भविष्य अधर में, सेलेक्टरों की प्लानिंग से हुआ बाहर
England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए 23 मई को टीम का ऐलान किया जाएगा
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का चयन 23 मई को किया जाएगा, लेकिन उससे पहल ही सेलेक्टरों का सिरदर्द खासा बढ़ गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास कोई अप्रत्याशित नहीं था, लेकिन कोहली (Virat kohli) का संन्यास लेने की इच्छा जाहिर  करने ने अगरकर एंड कंपनी को खासा तनाव दे दिया है. कोहली का दिया तनाव अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक और खबर ने सेलेक्टरों को जोर का झटका दे दिया है. और यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि यह पिछले विश्व कप में तूफानी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी हैं.

Virat Kohli: 'लेकिन जो समय....', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की बात को लेकर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, बयान ने मचाई खलबली

एक अग्रणी अखबार के अनुसार चोट से ग्रसित मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टरों की प्लानिंग में फिट नहीं हो रहे हैं. शमी की फॉर्म और फिटनेस खासी चिंता का सबब बनी हुई है और अब उन्होंने बॉलिंग में संतुलन बना होगा. 

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 'अभी तक मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए एक स्वत: चयन नहीं हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किए हुए खासा समय हो गया है, लेकिन वह बमुश्किल ही लय में दिखाई पड़े हैं. अब जबकि भारत की टीम का चयन करते समय आम तौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं ही किया जाता, लेकिन दिख रहा है कि शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. और उनकी गेंद विकेटकीपर तक भी नहीं पहुंच पा रही है. उनकी गेंदों से वह धार नदारद है, जैसी 2023 विश्व कप में चोटिल होने से पहले तक दिख रही थी. वहीं, छोटे स्पेल के बाद शमी को अनिवार्य रूप से ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ता है.' शमी 2023 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और वह पूरे 2024 सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे. वह इस साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे. तब से लेकर वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं और आईपीएल में खेल रहे हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com