विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2020

Eng vs Aus 2nd ODI: स्मिथ कनकशन टेस्ट में पास, दूसरे वनडे में खेलने के लिए उपलब्ध

Eng vs Aus 2nd ODI: पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी स्मिथ को जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाये थे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को शुक्रवार को ग्रोइन में दर्द था. वह मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरे करने में सफल रहे थे लेकिन रविवार को उनके खेलने की उम्मीद है.

Eng vs Aus 2nd ODI: स्मिथ कनकशन टेस्ट में पास, दूसरे वनडे में खेलने के लिए उपलब्ध
Eng vs Aus 2nd ODI: स्मिथ का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है
मैनचेस्टर:

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) शनिवार को दूसरे ‘कनकशन' टेस्ट में पास हो गये जिससे इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एकदिनी क्रिकेट मैच में खेलने के लिये उन्हें हरी झंडी मिल गयी. स्मिथ को अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी जिससे वह पहला वनडे भी नहीं खेल सके जो ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी. जानकारी के अनुसार अनुसार दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ (Stevn Smith) दोनों कनकशन टेस्ट में पास हो गये हैं जो शुक्रवार और शनिवार को कराये गये. उन्हें एहतियात के तौर पर पहले मैच से बाहर रखा गया था.

ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला था. सिर की चोटों के लिये गैर जरूरी जोखिम लेने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी चयन समिति को कुछ सरदर्द होगा. जब भी स्टीव स्मिथ टीम में वापसी करते हैं, यह शानदार अहसास होता है.'

पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी स्मिथ को जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाये थे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को शुक्रवार को ग्रोइन में दर्द था. वह मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरे करने में सफल रहे थे लेकिन रविवार को उनके खेलने की उम्मीद है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: