विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2024

Duleep Trophy 2024: "वह नंबर एक विकेटकीपर है और...", इशान ने सुपर सेंचुरी के साथ की वापसी, तो सोशल मीडिया पर गूंज उठी आवाज

Duleep Trophy: इशान किशन ने शुरू हुए दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच के पहले दिन 103 गेंदों पर शतक जड़ा

Duleep Trophy 2024: "वह नंबर एक विकेटकीपर है और...", इशान ने सुपर सेंचुरी के साथ की वापसी, तो सोशल मीडिया पर गूंज उठी आवाज
Ishan Kishan's solid century: इशान के फैंस एकदम जोश में
नई दिल्ली:

Ishan Kishan's solid century: निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में जिस तरह की पीड़ा से इशान किशन (Ishan Kishan) गुजरे हैं, उससे सहज ही समझा जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका बीच दौरे से वापस लौटे, तो पूरी तस्वीर बदल गई. टीम इंडिया से दूरी बढ़ी, तो बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर होना पड़ा. वहीं, आलोचक भी सिर पर सवार हो गए, लेकिन इशान ने अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे राउंड के तहत वीरवार को शुरू हुए मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा, तो उनके चाहने वालों की सोशल मीडिया पर आवाज गूंज गई. इशान ने इस वापसी से दिखा दिया कि उनका टेम्प्रामेंट कैसा है और वह विपरीत हालात में पैदा हुई चुनौतियों को स्वीकारना पसंद करते हैं 

इशान किशन के गंभीर चाहने वाले हैं यह फैन. इनका मानना है कि यह व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर हैं, रेड बॉल में नंबर दो. बहरहाल, अब यहां से सेलेक्टरों का नजरिया देखना होगा.

इशान के इस शतक ने उनके चाहने वालों को गदगद कर दिया है. और वह एकदम से सोशल मीडिया पर प्रकट हो गए हैं. ठीक इशान के शतक की तरह

किशन के चाहने वालों का कहना है कि उनके हीरो ने तो अपना काम कर दिया है. बात तो सही है इनकी. अब सेलेक्टरों का रवैया देखना होगा

अब कौन बेहतर है, कौन नहीं, यह तो अलग बात है. लेकिन इस चाहने वाले की भावनाएं जरूर समझी जा सकती हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: