विज्ञापन
This Article is From May 28, 2023

स्ट्रिप क्लब Viral Video को लेकर भड़की केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी, बताया आखिर सच क्या है ?

KL Rahul Viral Video: केएल राहुल ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बताया जा रहा है कि क्रिकेटर स्ट्रीप क्लब में मौजूद हैं .जिसको लेकर फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

स्ट्रिप क्लब Viral Video को लेकर भड़की केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी, बताया आखिर सच क्या है ?
अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

KL Rahul Viral Video: केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी यूके में जाकर कराई. वहीं, अब उनका एक कथित वीडियो वायरल है जिसमें केएल राहुल के लिए कहा जा रहा है कि क्रिकेटर को  यूके के स्ट्रिप क्लब में देखा गया है.  हालांकि वायरल हुए वीडियो में साफ नहीं नजर नहीं आ रहा है कि जो शख्स स्ट्रिप क्लब में है वह केएल राहुल ही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर राहुल के होने की बात को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं. ऐसे में अब राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी (Athiya Shetty react) ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (KL Rahul Viral Video) को लेकर रिएक्ट किया है. अथिया ने अपने पोस्ट में लोगों को फैक्ट चेक करने की बात कही है. 

अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर राहुल ने लिखा, ' 'मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं.. बहुत सी चीजों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना जरूरी होता है.. राहुल, मैं और हमारे दोस्त रेगुलर जगह गए थे जैसे सब जाते हैं. चीजों को गलत तरीके से समझना बंद करें. कुछ भी दावा करने से पहले अपने फैक्ट्स जरूर चेक कर लें. पीस एंड लव...'

culhbqu8

बता दें कि भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल का दाहिनी जांघ का ऑपरेशन हुआ है. जिसके कारण भारतीय क्रिकेटर को आईपीएल बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वहीं, इस चोट के कारण वह  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final)  फाइनल से बाहर हो गए थे. 

राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा था, 'मेरा ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा.. चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहा रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न हो.'

लंदन के ओवल में सात से 12 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल  (WTC Final) के लिए राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में चुना गया है..राहुल ने हालांकि कहा कि वह जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: