विज्ञापन
Story ProgressBack

Dhruv Jurel: कारगिल war का हिस्सा रहे पिता को किया सैल्यूट, अंपायर ने भी बजाई ताली, ऐसा था ध्रुव जुरेल की पारी का रोमांच, Video

Dhruv Jurel's maiden Test fifty: भले ही जुरेल अपना शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीत लिया है.जुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्का लगाने में सफल रहे.

Dhruv Jurel: कारगिल war का हिस्सा रहे पिता को किया सैल्यूट, अंपायर ने भी बजाई ताली, ऐसा था ध्रुव जुरेल की पारी का रोमांच, Video
Dhruv Jurel journey

Dhruv Jurel's maiden Test fifty: चौथे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रन की पारी खेली, भले ही जुरेल अपना शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीत लिया है.जुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्का लगाने में सफल रहे. जुरेल को हार्टले ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. वहीं, जुरेल ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया था तो उन्होंने कुछ खास अंदाज में इसका जश्न मनाया था. जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. दरअसल, जैसे ही जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने सैल्यूट मारकर अपना जश्न मनाया.

ध्रुव जुरेल के पिता रहे थे कारगिल युद्ध का हिस्सा

बता दें कि ध्रुव जुरेल के पिता (Dhurv jural father Nem Chand, a retired Havildar who served in the Kargil war) भारतीय सेना के एक पूर्व सिपाही रहे हैं. ऐसे में जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो अपनी इस पारी को पिता के लिए डेडिकेट किया. बता दें कि ध्रुव के पिता नेम चंद साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे थे. ऐसे में जुरेल ने अपने पिता के लिए अर्धशतक का जश्न मनाया और सैल्यूट किया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. 

रोहित ने  भी बजाई ताली

ध्रुव जुरेल ने जब अपना अर्धशतक जमाया तो रोहित भी काफी खुश दिखे. रोहित ने खड़े होकर ध्रुव जुरेल की पारी को सराहा. जुरेल का टेस्ट में यह पहला अर्धशतक है और इस टेस्ट सीरीज में अर्धशतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर हैं. जुरेल ने अपनी पारी के दौरान कुलदीप के साथ आठवें विकेट के लिए अहम 76 रनों की साझेदारी भी की. 

अंपायर ने भी बजाई ताली

जब ध्रुव जुरेल को हार्टले की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट रहे थे तो मैदानी अंपायर भी जुरेल की पारी को लेकर ताली बजाते दिखे. सोशल मीडिया पर ह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जुरेल की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

अगला धोनी

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जुरेल की पारी को देखकर उन्हें अगला धोनी तक कह दिया है, गावस्कर का मानना है कि जिस तरह का माइंड सेट जुरेल का है वह उसी तरह का है, जैसा धोनी का हुआ करता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
Dhruv Jurel: कारगिल war का हिस्सा रहे पिता को किया सैल्यूट, अंपायर ने भी बजाई ताली, ऐसा था ध्रुव जुरेल की पारी का रोमांच, Video
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;