विज्ञापन
31 minutes ago

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy Live Score: विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पुरा कर लिया है. खबर लिखे जाने तक वह 44 गेंद में 53 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 1 छक्का देखने को मिला है. टीम का स्कोर 16 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 135 रन है. नितीश राणा पांच गेंद में पांच रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. दिल्ली की टीम को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है.

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली के 150 रन हुए पूरे

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रन बना लिए हैं. कोहली (59) और राणा (17) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 149 रनों की और दरकार है

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: लिस्ट ए में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं कोहली

60: सचिन तेंदुलकर (538)

57: विराट कोहली (329)

44: ग्राहम गूच (601)

40: ग्रीम हिक (630)

39: के संगकारा (501)

37: रोहित शर्मा (339)

34: रिकी पोंटिंग (445)

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पुरा कर लिया है. खबर लिखे जाने तक वह 44 गेंद में 53 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: प्रियांश आर्य आउट

प्रियांश आर्य आउट हो चुके हैं. आउट होने से पूर्व 24 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 168.18 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाने मे कामयाब रहे. टीम का स्कोर 13.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन है

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: छक्का लगाते हुए विराट कोहली की तस्वीर आई सामने

विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त लय में नजररहे हैं. उन्होंने एक बेहतरीन छक्का भी लगाया है. जिसकी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: प्रियांश आर्य ने जड़ा अर्धशतक

प्रियांश आर्य ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु में अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 33 गेंद में 166.67 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का विस्फोट शुरू

विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया है. इस 180.00 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 63/1 रन है. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में पूरे किए 16000 रन

विराट कोहली ने पारी का पहला रन लेते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन पुरा कर लिए हैं. टीम का स्कोर 4.3 ओवरों में 34/1 रन है.

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: अर्पित राणा सस्ते में लौटे पवेलियन

दिल्ली को पहला झटका अर्पित राणा के रुप में लगा है. जो पारी का आगाज करते हुए 2 गेंद में बिना खाता खोले नीतीश कुमार रेड्डी को शिकार बने हैं. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: प्रियांश आर्य और अर्पित राणा कर रहे हैं पारी का आगाज

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. प्रियांश आर्य और अर्पित राणा पारी का आगाज कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला है. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली को जीत के लिए मिला 299 रनों का लक्ष्य

बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम 50 ओवरों में 298/8 रन बनाने में कामयाब हुई है. रिकी भुई सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 105 गेंद में 122 रनों की शतकीय पारी खेली. विपक्षी टीम की तरफ से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 5 सफलता प्राप्त की. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: रिकी भुई ने जड़ा शतक

रिकी भुई ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. मैच के दौरान उन्होंने कुल 105 गेंदों का सामना किया. उस बीच वह 116.19 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: आंध्र प्रदेश ने 39 ओवरों में बनाए 206/3 रन

आंध्र प्रदेश की टीम ने 39 ओवरों में 206/3 रन बनाए हैं. रिकी भुई (107) ने शतक पूरा कर लिया है. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: आंध्र प्रदेश ने 29 ओवर में बनाए 113/2 रन

आंध्र प्रदेश की बल्लेबाजी पारी के 29 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम ने 29 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं. शेख रशीद 54 गेंद में 30, जबकि रिकी भुई 57 गेंद में 40 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी श्रीकर भारत (13) और अश्विन हेब्बार (10) हैं. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: श्रीकर भरत आउट, आंध्र प्रदेश को लगा दूसरा झटका

आंध्र प्रदेश की टीम को दूसरा झटका श्रीकर भरत के रूप में लगा है. भरत पारी का आगाज करते हुए 33 गेंद में एक चौका की मदद से 13 रन बनाकर सिमरजीत सिंह का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच सैनी ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन है. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली को मिली पहली सफलता, अश्विन हेब्बार आउट

दिल्ली को पहली सफलता अश्विन हेब्बार के रूप में हाथ लगी है. पारी का आगाज करते हुए हेब्बार 30 गेंद में 33.33 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से एक चौका देखने को मिला. हेब्बार को प्रिंस यादव ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 10 ओवरों में 32/1 रन है.

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: आंध्र प्रदेश ने 2 ओवर में बनाए 2 रन

आंध्र प्रदेश का स्कोर 2 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 4 रन है. श्रीकर भारत 10 गेंद में 1 और अश्विन हेब्बार 2 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: भरत-हेब्बार ले रहे हैं दिल्ली के गेंदबाजों की कड़ी परिक्षा

आंध्र प्रदेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. श्रीकर भारत और अश्विन हेब्बार क्रीज पर हैं. विपक्षी टीम दिल्ली की तरफ से शुरूआती 2 ओवर इशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने डाला है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. 

Delhi vs Andhra Pradesh, Vijay Hazare Trophy Live: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आंध्र प्रदेश बनाम दिल्ली, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने की संभावना है. लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगी.

Vijay Hazare Trophy Live Score: आंध्र प्रदेश टीम की टीम इस प्रकार है

आंध्र प्रदेश टीम: अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, रिकी भुई, मार्थला धनुष, एसडीएनवी प्रसाद, शेख रशीद, नीतीश कुमार रेड्डी (सी), सौरभ कुमार, सत्यनारायण राजू, साई संदीप, त्रिपुराना विजय, सीआर ज्ञानेश्वर, एम हेमंथ रेड्डी, कालीदिंडी राजू, जगरलापुडी राम, यारा संदीप, चीपुरापल्ली स्टीफन और बोधला कुमार

Delhi vs Andhra Pradesh> Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली की टीम इस प्रकार है

दिल्ली की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी, अनुज रावत, प्रियांश आर्य, तेजस्वी दहिया, यश ढुल, विराट कोहली, नितीश राणा, सार्थक रंजन, रोहन राणा, हर्षित राणा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, रितिक शौकीन, सिमरजीत सिंह, आयुष दोसेजा, हर्ष त्यागी, वैभव कांडपाल, दिविज मेहरा और अर्पित राणा

Delhi vs Andhra Pradesh> Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी में आज सबकी नजर विराट कोहली पर रहेगी, दिल्ली और आंध्र प्रदेश  के बीच मुकाबला होने वाला है. कोहली इस मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com