दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रनों से हरा दिया| तो वहीँ दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात| चेन्नई ओर राजस्थान के बीच होने वाले मैच के साथ, तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को उनकी बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया साथ ही वो ऑरेंज कैप के भी हक़दार बने| इसे हासिल करने के बाद कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाज़ी में काफी सुधार किया है जिसके बाद इस तरह की पारी खेलकर मुझे खुद में काफी अच्छा महसूस होता है| आगे कहा कि मुझे डर नहीं लगता है कि मैं अपने शॉट्स खेलते हुए आउट हो जाऊँगा, मैं बिंदास अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देता हूँ| ये भी बताया कि कौन गेंदबाज़ी कर रहा और उसके खिलाफ मैंने क्या प्लान बनाया है उसपर भी मेरा काफी ध्यान रहता है| मैं काफी रिलैक्स होकर अपना गेम एन्जॉय करता हूँ| शॉ के साथ बल्लेबाज़ी करने पर कहा कि वो एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और बड़ी सोच समझकर मेरे साथ बल्लेबाज़ी करते हैं| जाते-जाते मुस्कुराते हुए बताया कि मेरी थाई काफी मज़बूत है और मैं आगे भी थाई-फाइव लगाने को तैयार हूँ|


मैच जीतकर बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि हमने एक बड़े टोटल को हासिल करते हुए इस लीग में दूसरे मुकाबले को जीत लिया| आगे पंत ने कहा कि हमारे लिए आज का ये 2 अंक काफ़ी महत्वपूर्ण था| यही वो पॉइंट्स है जो आगे जाकर हमारी टीम को लाभ प्रदान करेंगे| टीम की बल्लेबाज़ी के बारे में पंत बोले कि हमारी शुरुआत बेहतरीन हुई जिसके कारण मध्यक्रम में हमें बल्लेबाज़ी करने में परेशानी नही हुई और हमने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया|

मुकाबला हारने के बाद बात करने आये पंजाब के कप्तान के कहा कि हमने कुछ अहम् मौकों पर ग़लती की जिससे इस मुकाबले को हार गए| हमने स्कोर तो ठीक बना दिया था लेकिन जैसा कि मैंने बताया कुछ ग़लतियाँ हुई जिसकी वजह से हार का स्वाद चखने को मिला| ये भी कहा कि ड्यू आने से गेंदबाजी करने में काफी दिक्कत हो रही थी| अपनी इस बात को आगे बढाते हुए राहुल ने ये भी कहा कि जब आप दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हैं तो ड्यू के साथ ऐसा करना आसान नहीं होता| आगे ये भी बताया कि नेट्स में गीली गेंद से फेंकना और दबाव भरे मैच में बोलिंग करने में काफी फर्क हो जाता है|

पंजाब की टीम में दिखाई दी अनुभव की कमी!! कुछ नों गेंद तो कुछ कैच ड्रॉप ने मैच को बनाने की जगह बिगाड़कर  रख दिया| एक समय जब पृथ्वी का विकेट गिरा तो ऐसा लगा की मैच कुछ बदलेगा| लेकिन गेंदबाजों द्वारा डाली गई नो गेंद ने ऐसा होने नही दिया| इसी बीच पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए विकेट निकालकर जाय रिचर्डसन ने 2 तो वहीँ उनका साथ देते हुए राइली मेरेडिथ और अर्शदीप सिंह के हाथ 1-1 विकेट आई| वहीँ टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के हाथ कोई विकेट नही आई जिसके कारण दिल्ली ने 10 गेंदों को अपने हाथ में रखकर 6 विकटों से मैच को जीत लिया|

दिल्ली के दिलेरों ने दिखाया अपना दम!!! शिखर धवन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने पंजाब को 10 गेंद रहते हुए 6 विकटों से हराया| 196 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई पंत की सेना ने शुरुआत से ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए| पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 59 रन जोड़े| हालाँकि पृथ्वी शॉ (32) इसी बीच अर्शदीप का शिकार बन गए| जिसके बाद भी गब्बर (92) ने अपने बल्ले से बाउंड्री के सिलसिले को बरकरार रखा और रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| हालाँकि किस्मत ने उनका साथ आज भी नही दिया और मात्र 8 रन से अपने शतक से दूर रह गए और जाय रिचर्डसन की गेंद पर बोल्ड हो गए| अंत में कप्तानी पारी खेलते हए ऋषभ पंत (15) ने बड़े शॉट्स लगाए| मार्कस स्टोइनिस  (27) ने अंत तक खेलते हुए टीम को जीत के पार पहुँचाया|

18.2 ओवर (4 रन) चौके के साथ दिल्ली ने इस मुकाबले को 10 गेंद पहले 6 विकेट से जीत लिया| क्या कमाल का रन चेज़ हमें देखने को मिला है आज| दिल्ली ने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दो और अंक हासिल कर लिए| शॉर्टपिच डाली गई ये गेंद जिसे मार्कस ने मिड विकेट की दिशा में पुल लगा दिया और फील्डर आगे होने के कारण चौका मिल गया| DC vs PBKS: Match 11: Marcus Stoinis hits Riley Meredith for a 4! DC 198/4 (18.2 Ov). Target: 196; CRR: 10.8

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल आया इस फ्री हिट पर| पुल तो किया लेकिन फील्डर ने उसे कट कर लिया| एक ही रन मिला|

18.1 ओवर (5 रन) नो बॉल अगली गेंद फ्री हिट और साथ में इसपर लगा चौका!! जीत से महज़ 3 रन दूर दिल्ली| वेस्ट हाईट थी जिसे पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट लगा दिया जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| दिल्ली जीत के काफी नज़दीक|

17.6 ओवर (1 रन) इस आखिरी गेंद को कवर्स फील्डर की ओर मारा और रन भाग लिया| अगर डायरेक्ट हिट होता तो ये एक रन आउट हो सकता था, क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे बल्लेबाज़ लेकिन चूक गए पूरन| 12 गेंद 8 रनों की दरकार| DC vs PBKS: Match 11: Lalit Yadav hits Riley Meredith for a 4! DC 193/4 (18.1 Ov). Target: 196; RRR: 1.64

17.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! फाइनलेग की तरफ गई| शमी उसके पीछे भागे लेकिन उसे जज नहीं कर पाए| बल्लेबाज़ को मिला जीवनदान| 13 गेंद 9 रनों की दरकार| एक मौका था यहाँ पर शमी के पास जिसे पंजाब ने गंवा दिया|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!! ललित यादव ने अपनी ताक़त पर लगाया शॉट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर स्क्वायर लेग की तरफ मारा| गैप मिला और चार रन बटोरे| 14 गेंद 11 रनों की दरकार| DC vs PBKS: Match 11: Lalit Yadav hits Jhye Richardson for a 4! DC 185/4 (17.4 Ov). Target: 196; RRR: 4.71

17.3 ओवर (0 रन) पहली गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्वीप मारने गए लेकिन बीट हुए ललित|

17.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! शानदार कैच तो नहीं लेकिन तीन बार में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर दीपक हूडा ने इसे ज़रूर पकड़ लिया| क्या अभी भी मुकाबले में कोई रोमांच बाक़ी है? 15 रन बनाकर पन्त लौट गए पवेलियन| रिचर्डसन को मिली एक महत्वपूर्ण विकेट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल मारने गए| कम गति के कारण मिस टाइम कर गए जिसकी वजह से दूरी नहीं हासिल हुई और फील्डर ने फम्बल करने के बाद कैच लपक लिया| अंत में थर्ड अम्पायर ने इस कैच को चेक किया और उसे क्लीन कैच पाया| 180/4 दिल्ली| DC vs PBKS: Match 11: WICKET! Rishabh Pant c Deepak Hooda b Jhye Richardson 15 (16b, 0x4, 1x6). DC 180/4 (17.1 Ov). Target: 196; RRR: 5.65

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शमी के एक महंगे ओवर की समाप्ति| 20 रन इस ओवर से आये जिसने दिल्ली को मुकाबले में ऊपर ला दिया| 18 गेंद 16 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई ये गेंद जिसे सामने की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!! पहले सिक्स और अब बाउंड्री!! इस बार भी लेंथ बॉल थी जिसे सामने की ही तरफ मारा| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से चार रनों के लिए निकल गई| DC vs PBKS: Match 11: Marcus Stoinis hits Mohammed Shami for a 4! DC 178/3 (16.4 Ov). Target: 196; RRR: 5.4

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहो!! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| शॉर्टपिच डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ पंच कर दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई| फ्लैट सिक्स| मुकाबला अब दिल्ली के पक्ष में झुकता हुआ| DC vs PBKS: Match 11: It's a SIX! Marcus Stoinis hits Mohammed Shami. DC 174/3 (16.3 Ov). Target: 196; RRR: 6.29

16.3 ओवर (1 रन) आउट!! कैच आउट!! शानदार कैच था लेकिन ये तो एक नो बॉल दे दिया| किस्मत ने दिया यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ| थर्ड अम्पायर ने उसे देखकर नो बॉल करार दिया| पॉइंट पर फील्डर जलज ने एक कमाल का डाइविंग कैच पकड़ा लेकिन उसे वेस्ट हाईट का नो बॉल करार दे दिया गया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!! फ्री हिट का फायदा उठाया| ऊपर डाली गई गेंद को महज़ टाइम कर दिया सामने की ओर| शानदार टाइमिंग जिसकी वजह से गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| DC vs PBKS: Match 11: Marcus Stoinis hits Mohammed Shami for a 4! DC 167/3 (16.2 Ov). Target: 196; RRR: 7.91

16.2 ओवर (2 रन) सीधे बल्ले से पन्त ने इस गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| ओह ये तो एक नो बॉल भी है, यानी अगली गेंद फ्री हिट|

16.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला| गेंद जाकर नॉन स्टीकर एंड की विकेट से टकराई और रिफ्लेक्ट होकर गैप में गई| एक रन का मौका बन गया|

15.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 24 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए 36 रन चाहिए|

15.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन तेज़ी से बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

15.4 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से एक रन हो गया|

15.3 ओवर (1 रन) चौथे स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर 2 रन पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|

मैच रिपोर्ट