
4.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
4.4 ओवर (0 रन) गेंद को क्रीज़ में ही रहकर टैप करते हुए रन भागने गए लेकिन गेंदबाज़ ने ऐसा करने से रोक दिया|
4.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
4.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
4.1 ओवर (4 रन) एक और ड्राइव का चौका!! इस बार शॉ नहीं बल्कि गब्बर!!! कवर्स एरिया को अनकवर किया हुआ है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर जहाँ ऊपर की गेंद देखि जिसे ड्राइव कर दे रहे और गैप हासिल करते हुए बाउंड्री लपेट ले रहे| ये टीम दहाड़ रही है|
3.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| 14 रन इस ओवर से आये| 4 के बाद 57/0 दिल्ली| इस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलते हुए दो आसान रन हासिल किया|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शॉ के बल्ले से आती हुई| पहले वाला गया एक बार में सीमा रेख के बाहर तो ये वाला गया टप्पा खाकर बाहर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! पपृथ्वी के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद
3.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
3.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| 3 के बाद 43/0 दिल्ली|
2.5 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर कमिंस ने भागकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन भागकर पूरा किय|
2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
2.3 ओवर (2 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से 2 रन आया|
2.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किय| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
2.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.6 ओवर (2 रन) चिप किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इस गेंद को| फील्डर घेरे क अंदर से भागे और गेंद को रोका, दो ही रन मिले| 2 के बाद 35/0 दिल्ली| खतरनाक शुरुआत|
1.5 ओवर (0 रन) लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|
1.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! इस बार अपने लिए रूम बनाकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
1.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को धवन ने बड़े आराम से लेग साइड पर टहलाया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला और अपने खाते का पहला सिंगल अर्जित किया शॉ ने यहाँ पर|
1.1 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.6 ओवर (4 रन) छह गेंद छह चौके!!! लगता हिया सिंगल डबल उया सिक्स की तो हो ही नहीं रही है| इस लीग के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा जहाँ पहले ओवर में छह चौके लगे होंगे| आखिरी के सब शॉट ऑफ़ साइड पर| फील्डर क्यों नहीं लगाया वहां पर| 25 रन पहले ही ओवर से आये|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर पृथ्वी शॉ के बल्ले से आती हुई| क्या अगली गेंद पर भी चौका लगाकर 6 गेंदों पर 6 बाउंड्री लगा जायेंगे पृथ्वी? ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को देखा और जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद नही| टप्पा खाती हुई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, गई चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (4 रन) चौके का चौका!! शॉ के पास बड़ा मौका!!! वाह जी वाह!! क्या कमाल का है ये बल्लेबाज़, ओहोहो!! चार का पहाड़ा पढ़ रहे हैं ये बल्लेबाज़| चाहे फ्रंट फुट हो चाहे बैकफुट!! एक के बाद एक शॉट देखने को मिल रहा है हमें|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री के साथ शुरुआत इस मुकाबले में भी करते हुए पृथ्वी शॉ यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले पर अच्छी तरह से आई गेंद और गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!!! शानदार पिक अप शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाते हुए पृथ्वी शॉ| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बॉल और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क| गेंद टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी बीच कार्तिक के द्वारा एक शानदार फील्डिंग देखने को मिला| अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा और अपनी टीम के लिए चार रन बचाए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) एक और चौका शॉ के बल्ले से आता हुआ| मानो आज सोचकर आये हैं कि चौके से ही जीतना है मुकाबला| चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|