विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें जोश हेज़लवुड ने 2 सबसे अधिक विकेट निकालकर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मोईन अली ने 1-1 अपने नाम किया और तेज़ी के साथ बड़े स्कोर की ओर जा रही दिल्ली की टीम को 172 रनों पर रोका| लेकिन अब देखना होगा कि चेन्नई के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ किस अंदाज़ में शुरुआत करते हुए टीम को जीत की ओर ले जाते हैं और जीत के साथ फ़ाइनल में एंट्री करते हैं या फिर दिल्ली के गेंदबाज़ इस 172 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए अपनी जगह फ़ाइनल में बना लेते हैं|  

एक अहम मुकाबले में चला पृथ्वी शॉ का बल्ला और टीम के लिए 60 रनों अर्धशतक पारी खेलकर चेन्नई टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम को पहला झटका शिखर धवन (7) के रूप में लगा| जिसके 3 गेंदों बाद ही श्रेयस अय्यर मात्र 1 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार बन गए| हालाँकि दिल्ली की टीम ने बल्लेबाज़ी क्रम में एक अहम बदलाव करते हुए अक्षर पटेल (10) को पहले मैदान में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा लेकिन वो भी सफ़ल नहीं रहा और अक्षर भी बड़ा हिट खेलने के प्रयास में मोईन अली को विकेट दे बैठे| एक समय ऐसा लगा कि दिल्ली की टीम 155 के करीब ही रह जाएगी| लेकिन फिर मैदान पर कप्तान रिषभ पंत (51) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर शिमरन हेटमायर (37) के साथ मिलकर 83 रनों की अहम साझेदारी पूरी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 172 रनों तक पहुँचाया|  

19.6 ओवर (2 रन) 2 रनों के साथ हुई ओवर और पारी समाप्त| पन्त का अर्ध शतक भी पूरा हुआ| इस सीज़न का तीसरा| बोर्ड पर 172 का स्कोर खड़ा किया और अब फाइनल में पहुँचने के लिए चेन्नई के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद को सामने की तरफ खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे भी हासिल कर लिया|

19.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|

19.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग बाउंड्री के पार कर गई|

19.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! जड़ में डाली गई गेंद आउट साइड ऑफ़| कवर्स फील्डर की तरफ खेला| एक बार फिर से पन्त रन के लिए नहीं भागे|

19.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी| लीव कर दिया, वाइड के निशाँ के काफी पास, टाईट कॉल|

19.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! रिवर्स शॉट लगाने गए थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे| ऑफ़ साइड पर गई गेंद, रन नहीं भागे पन्त, कोई रन नहीं हुआ|

18.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर के साथ हुई ब्रावो के कसे हुए ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौंका दिया| ब्लॉक किया, कोई रन नहीं हुआ| अब आखिरी ओवर पन्त खेलेंगे| 164/5 दिल्ली|

18.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा| मोईन वहां तैनात, एक ही रन मिला|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड ड्वेन ब्रावो| 83 रनों की बेमिसाल साझेदारी का हुआ अंत| 37 रन बनाकर हेटमायर बने ब्रावो का शिकार| इस बार पटकी हुई गेंद को लेग साइड के बाहर पुल करने गए| दूरी नहीं हासिल कर पाए, फील्डर उसके नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच| चेन्नई की टीम और कप्तान ने ली होगी राहत की सांस| अगर ये बल्लेबाज़ अंत तक रहते तो काफी अधिक रन बन सकते थे| 163/5 दिल्ली|

18.3 ओवर (2 रन) इस बार मिड ऑफ़ ऊपर रखकर कवर की तरफ गेंद को खेला| दो रन मिल गया|

18.2 ओवर (1 रन) ओह!! इस बार तो बल्ले से हाथ भी छूटा, लेग अम्पायर तक गया ये बल्ला| बॉल गई कवर्स की तरफ, फील्डर चाहर का आगे की तरफ एक बेहतरीन प्रयास लेकिन कैच को लपक नहीं पाए|

18.1 ओवर (6 रन) एक हत्ता छक्का! ये क्या शॉट है? ये कमाल शॉट है, ये ताक़तवर शॉट है!! सीधा गेंदबाज़ के ऊपर से बॉल निकल गई साईट स्क्रीन के पीछे, मिले पूरे छह रन|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 12 रन वाले ओवर की हुई समाप्ति| दिल्ली की गाड़ी सरपट चलती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला| 153/4 दिल्ली|

17.5 ओवर (2 रन) इन साइड आउट!! कवर्स की दिशा में बॉल को खीचकर मारा| गैप मिला जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

17.4 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए| कीपर तक गई गेंद, कोई रन नहीं|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर रिषभ पंत के बल्ले से देखने को मिला| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल, एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| दो टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और निकल गया ये चौका! मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और कीपर के पास से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| 17 के बाद 141/4 दिल्ली|

16.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से सिंगल मिल गया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

16.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

16.3 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिलेगा|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| बड़ी बाउंड्री लेकिन हेटमायर को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता|

16.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल, कवर्स की दिशा में बॉल को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! वाइड यॉर्कर गेंद को ऑफ साइड की ओर पंत ने खेला, एक रन मिला|

दूसरा टाइम आउट इस पहली पारी का आता हुआ!!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ दोनों ही टीमें रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 16 ओवर की समाप्ति के बाद 128/4 दिल्ली, महज़ चार ओवर यानी 24 गेंदें शेष, अब देखना है कि यहाँ से बल्लेबाज़ कितने और रन बटोर सकते हैं| क्या होगा फाइनल स्कोर, ये तो बचे हुए ओवर्स ही बता पायेंगे!!

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्कर गेंद को पंत ने डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.3 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक हाथ से पंत ने लगाया पॉवर फुल सिक्स!!! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|

15.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

15.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com