
14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी फुलर लेंथ गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
14.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
14.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ मारा लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद|
14.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| मिड विकेट की दिशा में उसे पुल तो किया लेकिन फील्डर से काफी आगे गिरी गेंद| एक ही रन मिल पाया|
13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ से बहुत दूर, शोणि ने इसे दस्तानों में लिया| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|
13.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
13.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|
13.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
13.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर 1 रन लिया|
12.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन हो गया|
12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
12.1 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.5 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|
11.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
11.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए एक रन हासिल किया|
11.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.5 ओवर (1 रन) हाहाहा!!! ये क्या हो रहा है यहाँ पर| कोई फील्डर गेंद को पकड़ ही नहीं पा रहा| और बल्लेबाज़ भी रन नहीं लेना चाह रहे हालाँकि मिस फील्ड पर मिस फील्ड होती जा रही लेकिन रन ले ही नहीं रहे| आगे बढ़ आरहे फिर रुक जा आरहे फिर बढ़ रहे फिर रुक जा रहे| लेग साइड पर इस गेंद को खेला था| पहला रन तो आराम से ले लिया लेकिन जब दूसरे की मांग हुई तब सब ड्रामा शुरू हुआ| अंत में दूसरा रन मिला ही नहीं जिसके काफी मौके बने थे|
10.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुए|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
शिमरन हेटमायर अगले बल्लेबाज़...
10.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ| तीन गेंद पहले ही गिरा था अक्षर का विकेट तो अब पृथ्वी शॉ 60 रन बनाकर पवेलियन लौटते हुए| रवींद्र जडेजा के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को पृथ्वी ने जगह बनाकर डीप कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| दूरी नहीं हासिल कर पाए, फील्डर फाफ डु प्लेसिस वहां पर तेज़ी से लॉन्ग ऑफ़ से भागकर पहुँचे और एक शानदार कैच पकड़ा| चेन्नई के लिए ये फील्डर बहुत अहम भूमिका निभाता है| निराश अपने इस शॉट से यहाँ पर बल्लेबाज़ होते हुए| चेन्नई और दिल्ली पर हावी होते हुए| 80/4 दिल्ली|
10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पंत ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पॉइंट फील्डर की तरफ खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया| 15 के बाद 114/3 दिल्ली|