विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

DC vs SRH: सनराइज़र्स हैदराबाद से हारकर दिल्ली कैपिटल्स लगभग आईपीएल प्लेऑफ से बाहर

DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होम ग्राउंड पर 9 रनों से हरा दिया.

DC vs SRH: सनराइज़र्स हैदराबाद से हारकर दिल्ली कैपिटल्स लगभग आईपीएल प्लेऑफ से बाहर
DC vs SRH Updates: दिल्ली बनाम हैदराबाद
नई दिल्ली:

DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होम ग्राउंड पर 9 रनों से हरा दिया. हैदराबाद से घर में मिली इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गई है. हैदराबाद के दिए 198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 188/6 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने हालांकि शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वही ंहैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले हैदराबाद ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर दिल्ली के सामने खड़ा किया था. हैदराबद ने 20 ओवर में 197/6 रन बनाए थे. टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए वहीं हेनरिक क्लासेन ने 53 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने 4 विकेट चटकाए वहीं ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरबोर्ड 

दिल्ली कैपिटल्स

संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा

सनराइज़र्स हैदराबाद

संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (C), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (WK), मार्को जानसन, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com