विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

अब डेनियल विटोरी को बांग्लादेश क्रिकेट में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

अब डेनियल विटोरी को बांग्लादेश क्रिकेट में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
डेनियल विटोरी
ढाका:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी को क्रमश : तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है. रिपोर्ट के अनुसार, लैंगवेल्ट दो साल के लिए कोच चुना गया है, जबकि विटोरी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम को कोच रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: BOXING: आशीष कुमार ने थाईलैंड ओपन में जीता स्वर्ण पदक

लैंगवेल्ट कॉर्टनी वाल्श की जगह लेंगे, जिनका कि विश्व कप समाप्त होने के बाद अनुबंध खत्म हो गया था. विटोरी इस साल भारत दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे. लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के कोच रह चुके हैं.

VIDEO: जानिए कि युवा धोनी के संन्यास को लेकर क्या सोचते हैं. 

विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com