विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

दर्शकों के उपद्रव से जब रोका गया श्रीलंका-पाकिस्तान वनडे मैच

दर्शकों के उपद्रव से जब रोका गया श्रीलंका-पाकिस्तान वनडे मैच
मैच में उपद्रव के दौरान बढ़ाई गई सुरक्षा (फोटो सौजन्य : एएफपी)
नई दिल्ली: कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुक़ाबले के बीच में दर्शकों के उपद्रव से एक ऐसी स्थिति आ गई थी, जब इस मैच का पूरा होना नामुमिकन दिख रहा था।

पाकिस्तान के 50 ओवरों में 4 विकेट पर 316 रन के जवाब में जब श्रीलंका का स्कोर 34वें ओवर में 7 विकेट पर 158 रन था, तब मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को आधे घंटे तक के लिए खेल रोकना पड़ा।

दरअसल स्टेडियम में दक्षिणी-पूर्वी स्टैंड में दर्शकों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई और इसी झड़प के दौरान मैदान के अंदर पत्थर फेंका गया।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के सचिव प्रकाश स्काफटर के मुताबिक, “स्टैंड में दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी। इस झगड़े के दौरान मैदान में पत्थर आ गया था, हालांकि वो बाउंड्री लाइन के बाहर ही गिरा था, लेकिन फिर भी हमने खेल रोक दिया क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा अहम थी।”

हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण कर लिया और उसके बाद ही खेल शुरू हो पाया। दरअसल स्टेडियम का दक्षिण-पूर्वी स्टैंड का कुछ हिस्सा खुला है तो शायद उस रास्ते से दर्शक छोटे छोटे पत्थरों को स्टेडियम में लाने में कामयाब रहे। हालांकि इस उपद्रव में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

बाद में ये मैच पूरा हुआ और पाकिस्तान ने 135 रनों से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान वन डे मैच, Columbo, Premdasa Stadium, Srilanka Versus Pakistan One Day Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com