चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 15 ओवर के बाद 73/5 चेन्नई|

14.5 ओवर (1 रन) इस बार धोनी ने गैप में खेलकर सिंगल ले लिया|


14.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

14.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

14.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, कुछ देर के लिए ज़रूर हवा में रही गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

14.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आ सका|

दूसरे टाइम आउट का हुआ समय| ढाई मिनट का ब्रेक!! 14 ओवरों की समाप्ति के बाद 69/5 है चेन्नई, फिलहाल क्रीज़ पर कप्तान और पूर्व कप्तान की जोड़ी, यानी अब धोनी और जडेजा के कन्धों पर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने की ज़िम्मेदारी| वहीँ गेंदबाजी टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द बल्लेबाज़ी टीम को कम से कम स्कोर पर रोक दिया जाए|

13.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जडेजा कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई गेंद कीपर के पास गई, रन नहीं आ सका|

13.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को बैक फुट से डीप कवर्स की ओर खेला, एक रन हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को धोनी ने खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

13.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर पुश करते हुए 2 रन बटोरा|

13.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

13.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

12.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

12.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

12.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

12.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

11.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ रोकने गए| गेंद अतरिक उछाल के साथ पैड्स को जा लगी|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर सर जडेजा निकालते हुए|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.3 ओवर (0 रन) टर्न होकर अंदर आई गेंद को धोनी ने डिफेंड कर दिया| बॉल शरीर पर जा लगी|

11.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ रसेल ने धोनी का किया है स्वागत| माही ने उसे जाने दिया कीपर की ओर|

एमएस धोनी को अब उतरना होगा क्रीज़ पर...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!! शिवम दुबे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| गेंद स्टिकर के पास लगकर शॉर्ट मिड ऑन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई| 61/5 चेन्नई| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: WICKET! Shivam Dube c Sunil Narine b Andre Russell 3 (6b, 0x4, 0x6). CSK 61/5 (10.5 Ov). CRR: 5.63

10.4 ओवर (1 रन) रन आउट का एक और मौका था, गेंद स्टंप्स को भी सीधे जा लगी| लेकिन क्रीज़ में बल्लेबाज़ पहुँच गए थे थर्ड अम्पायर ने ये देखने के बाद पक्का किया और बल्लेबाज़ को नॉट आउट करार दिया| एक रन हो गया|

10.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) ओह!!! रन आउट का मौका अगर थ्रो स्टंप को लगती तो एक और रन आउट इस पारी का देखने को मिल जाता!! विकेट लाइन की गेंद को जडेजा ने मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने का कॉल किया| दुबे अपने क्रीज़ के बाहर निकाल गए| इसी बीच फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| जिसके बाद दूसरे फील्डर ने भी थ्रो किया और वो थ्रो के बाद बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट