
Jadeja on retirement: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के मेगा फाइनल से पहले खासकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास को लेकर खासी चर्चा थी, जिसे रोहित ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तरह खत्म कर दिया, तो विराट ने जवाब देना तक नहीं समझा. वहीं, मैच के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जिस अंदाज में विराट ने जगह लगाया, तो सोशल मीडिया पर जडेजा के संन्यास की खबरों ने भी जोर पकड़ लिया. लेकिन अब जड्डू ने भी सोशल मीडिया पर चार शब्दों की पोस्ट कर अपने कप्तान की तरह इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. पिछले साल टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद जडेजा ने भी रोहित और विराट की तरह ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. और अब जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के 24 घंटे के भीतर ही चार शब्दों का पोस्ट किया है; 'अनावश्यक अफवाह नहीं, धन्यवाद'
Ravindra Jadeja's Instagram story.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
- SIR JADEJA IS HERE TO STAY...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/nTQNtNxEKo
फैंस रह गए थे एकदम हैरान
वहीं, जब फाइनल के दौरान विराट कोहली के जडेजा को खास अंदाज में लगे लगाने की तस्वीरें आईं, तो सोशल मीडिया पर तूफान सी वायरल हो गईं. और फैंस ने डबल विंडो में कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट की अश्विन को गले लगाने की तस्वीर के साथ जडेजा की तस्वीर लगाकर पोस्ट कर दिया. ये फैंस अपनी-अपनी राय दे रहे थे और सवाल पूछे रहे थे कि क्या जडेजा ने अपना आखिरी वनडे खेल लिया है.बहरहाल, अब इस तरह की तमाम बातों पर जडेजा पूर्ण विराम लगा दिया है.
फील्डर ऑफ द मैच बने जडेजा फाइनल में
जडेजा ने फाइनल में बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की. उन्होंने दस ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. और उनकी गेंदबाजी भी बड़ी वजह रही कि कीवी 7 विकेट पर 251 रन ही बना सके. वहीं, जडेजा को फाइनल में 'फील्डर ऑफ द मैच' घोषित किया गया.टीम इंडिया के फील्डिंग कोच डी. दिलीप ने पूरे टूर्नामेंट के दौरा जडेजा के फील्डिंग प्रयासों की तारीफ की और उन्हें ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग मेडल पहनाया.
ऐसा रहा जड्डू का प्रदर्शन
जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से उपयोगी प्रदर्शन किया, तो गेंद से खासा दम दिखाया. बल्लेबाजी में उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में 27.00 के औसत से इतने ही रन बनाए. वह दो बार नाबाद रहे. पारी में 16 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. लेकिन बॉलिंग में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया. पांच मैचों में फेंके 42 ओवरों में उन्होंने भले ही 5 विेट लिए, लेकिन उन्होंने सबसे अच्छा इकॉनमी रन-रेट (4.35) निकाला. हालांकि, अक्षर पटेल का इकॉनी रन-रेट भी ठीक जडेजा के बराबर रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं